AUS vs IND: कोहली और कोनस्टास की भिड़ंत, गरमा गया माहौल, 5 घंटे में ICC ने लिया एक्शन

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम में दो बदलाव किए गए हैं.

AUS vs IND

AUS vs IND

ललित यादव

26 Dec 2024 (अपडेटेड: 26 Dec 2024, 01:19 PM)

follow google news

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को डेब्यू का मौका दिया गया, जबकि जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है.  

Read more!

अब अपडेट आया है कि ICC ने विराट कोहली पर करीब पांच घंटों में ही एक्शन लिया है. उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. साथ ही एक डिमेरिट अंक भी कोहली को मिले हैं. यानी इस फैसले के चलते कोहली निलंबन से बच गए.

कोहली और कोनस्टास के बीच गरमा-गरमी

मैच के 10वें ओवर के बाद मैदान पर गर्मा-गर्म माहौल देखने को मिला. सैम कोनस्टास और विराट कोहली के बीच तीखी बहस छिड़ गई. पिच पर चलते हुए दोनों खिलाड़ियों के कंधे आपस में टकरा गए, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर को बीच-बचाव के लिए दखल देना पड़ा.  

कोनस्टास की विस्फोटक बल्लेबाजी 

सैम कोनस्टास ने अपने डेब्यू मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दे रहे है, शुरुआती 18 गेंदों में उन्होंने केवल 2 रन बनाए थे और ये सभी रन उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बनाए. लेकिन इसके बाद कोनस्टास ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. बुमराह के चौथे ओवर में कोनस्टास ने पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा, जिससे ओवर में कुल 14 रन बने. इसके बाद 11वें ओवर में उन्होंने बुमराह के खिलाफ 18 रन ठोक दिए, जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल थे.  

52 गेंदों में अर्धशतक पूरा

52 गेंदों में कोनस्टास ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, 60 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. इस पारी के साथ कोनस्टास टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले 1953 में इयान क्रेग ने 17 साल और 240 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.  खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 123/1 (33.3) हो गया है. 

    follow google newsfollow whatsapp