बहराइच हिंसा: आरोपी सरफराज की बहन ने बताई लव अफेयर वाली बात, रामगोपाल की हत्या पर जताई ये आशंका

रुखसार ने बताया कि उसके पिता अब्दुल हमीद और भाई सरफराज अहमद, मोहम्मद फहीम बात नहीं करते हैं. इधर मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने पुलिस पर ही लगा दिए गंभीर आरोप.

NewsTak
तस्वीर: यूपी तक.

बृजेश उपाध्याय

18 Oct 2024 (अपडेटेड: 18 Oct 2024, 07:09 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आरोपी की बहन ने कहा- भाई ने अपने बचाव में गोली चलाई. हवाई फायर किया.

point

रुखसारट ने कहा- बचाव में चलाई थी गोली, शायद वही लग गई होगी.

बहराइच हिंसा मामले में पुलिस के एनकाउंटर के बाद मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी और आरोपी सरफराज की बहन का रिएक्शन आया है. रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने पुलिस की इस कार्रवाई को संतुष्टजनक नहीं बताया. वहीं परिजनों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर न्याय नहीं मिला तो मौत को गले लगा लेंगे. इधर राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी मोहम्मद सरफराज की बहन ने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे पति को पसंद नहीं करते. 

Read more!

सरफराज की बहन रुखसार ने कहा- 'पुलिस उसके पति ओसामा और देवर शहिद को उठाकर ले गई है. मगर उनके बारे में कोई अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. सरफराज की बहन का कहना है कि पुलिस काली गाड़ी में दोनों को अपने साथ ले गई. हिंसा के अगले दिन 14 अक्टूबर को पहले बहराइच के केवाना गंज स्थित उसके ससुराल आई और तलाशी ली. फिर पति और देवर को ले गई.' रुखसार को पति और देवर की काफी चिंता है. 

पिता और भाई बात नहीं करते-रुखसार

रुखसार ने बताया कि उसके पिता अब्दुल हमीद और भाई सरफराज अहमद, मोहम्मद फहीम बात नहीं करते हैं. वे शादी के लिए तैयार नहीं थे. रुखसार के लव मैरिज के खिलाफ थे उसके परिजन. रुखसार ने आगे बतााया कि हिंसा वाले दिन लोगों ने मायके वाले घर को घेर लिया था. भीड़ अंदर घुस रही थी. घर पर महिलाएं भी थी. मगर सभी लोग घर के अंदर आना चाह रहे थे. जो युवक मारा गया, वह भी अंदर आने की कोशिश कर रहा था. युवती का कहना है कि उसका परिवार अंदर से बचाओ-बचाओ की गुहार लगा रहा था. पुलिस ने उसके पिता और भाई को बचाया, तो उनकी जान बच पाई.

उसके भाई ने अपने बचाव में गोली चलाई. हवाई फायर किया, जिससे भीड़ काबू में रहे और कम हो जाए. मगर शायद इस गोली से रामगोपाल की मौत हो गई. युवती का कहना है कि जब 500 लोगों की भीड़ एक घर पर हमला करेगी तो इंसान अपने बचाव में क्या ही करेगा. मगर इस मामले में उसके पति और देवर की कोई गलती नहीं है. युवती का कहना है कि अब सब कुछ योगी सरकार पर है. वह जो करेगी, सही करेगी.

मृतक की पत्नी रोली मिश्रा का वीडियो आया समाने

मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने एक वीडियो खुद बनाकर जारी किया है. इस वीडियो में रोली कहती हुई दिख रही हैं-'हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन न्याय मिल नहीं रहा, वो लोग (पुलिस) घूस ले लिए हैं. उनको पकड़ा गया है, लेकिन पैर पर गोली मारी गई है. पुलिस प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रही है.' 

इनपुट: यूपी तक 

यहां पढ़ें और एनकाउंटर और बहराइच हिंसा से जुड़ा पूरा मामला

यहां देखें Video
 

 

    follow google newsfollow whatsapp