सिधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे मोदी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का हिस्सा बताया.

NewsTak

न्यूज तक

• 08:00 PM • 24 Apr 2025

follow google news

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और निर्णायक नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लिए गए ऐतिहासिक और कठोर निर्णय पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है. इसी क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को करार जवाब दिया है.
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उठाए गए ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति पर मुहर लगाते हैं, बल्कि इससे दुश्मनों को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत हर एक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. इस निर्णायक फैसले से आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे. इसी तरह अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने सहित अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp