Bhoomi Chauhan Air India: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ ये कहावत गुजरात की 'भूमि चौहान' पर बिल्कुल सटीक बैठती है. भरूच की रहने वाली भूमि चौहान अगर सिर्फ 10 मिनट लेट नहीं होतीं, तो गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही उस एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार होती. लेकिन किस्मत कहें या ऊपर वाले की कृपा, उनकी फ्लाइट मिस (bhumi chauhan miss flight) हो गई और इसी चूक ने उनकी जान बचा ली.
ADVERTISEMENT
अब भूमि चौहान ने खुद कैमरे के सामने आकर बताया है कि कैसे वो फ्लाइट से छूट गईं और हादसे से पहले उन्हें अपनी फ्लाइट छूटने का कितना दुख हो रहा था. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि वही फ्लाइट क्रैश हो गई है, तो उनकी रूह कांप उठी. भूमि (bhumi chauhan saved) का कहना है कि वह खुद को अब बेहद सौभाग्यशाली मानती हैं, लेकिन हादसे में मारे गए लोगों की याद से उनका दिल अब भी भारी है.
इस कारण छूट गई थी फ्लाइट
आज तक से बात करते हुए भूमि ने बताया कि वो एयर इंडिया की AI-171 फ्लाइट से लंदन जाने वाली थी. इस फ्लाइट की टाइमिंग दोपहर 1:10 बजे की थी. फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें 12:10 से पहले एयरपोर्ट पहुंचना था.
लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम था. इस कारण वो एयरपोर्ट पर 12:20 पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि जब वो चेक-इन नहीं कर पाई तो सिक्योरिटी वालों ने उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया. ऐस में उनकी फ्लाइट मिस हो गई.
‘शुरुआत में लगा गलती हो गई’
इस दौरान भूमि ने कहा कि कहा, “शुरुआत में मैं सोच रही थी कि काश थोड़ा जल्दी आ जाती तो फ्लाइट पकड़ पाती और पैसों का नुकसान नहीं होता. बतौर भूमि उन्हें घर लौटते समय पता चला कि वही फ्लाइट क्रैश हो गई. वे कहती हैं ये सुनकर उनका शरीर कांपने लगा था. उन्होंने आगे कहा,
" मैं बात नहीं कर पा रही थी. जो कुछ भी हुआ है उसे सुनने के बाद मैं सन्न रह गई थी. मैंने सोचा कि मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे जो मेरी फ्लाइट मिस हो गई और मेरी जान बच गई. लेकिन और लोगों के साथ जो हुआ है वह बहुत भयावह घटना है. इतने लोगों की जान चली गई. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे."
दूसरों के लिए प्रार्थना, खुद को भाग्यशाली मान रहीं भूमि
भूमि ने कहा,
'सिर्फ उन 10 मिनटों की वजह से मैं फ्लाइट में सवार नहीं हो सकी. मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे समझाऊं कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं.'
पति के पास लौट रही थी भूमि
भूमि चौहान दो साल बाद भारत आई थीं और अब छुट्टियां मनाकर लंदन में अपने पति के पास लौटने वाली थीं. वे फ्लाइट में अकेले ही यात्रा कर रही थीं. उन्होंने कहा, “सिर्फ 10 मिनट की देरी ने मुझे उस फ्लाइट से दूर रखा और मेरी जान बच गई.”
क्रैश में तबाह हुआ ड्रीमलाइनर
आपको बता दें किएयर इंडिया की AI-171 फ्लाइट ने गुरुवार दोपहर करीब 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भर रही थी. लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद यह एक रिहायशी इलाके में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के इतिहास में सबसे भयावह में से एक बताया जा रहा है. इस हादसे में 265 लोगों के मारे जानें सामने आई है.
ये भी पढ़ें: 2 महीने पहले लंदन जाते समय 'खुशबू कंवर' से ये बात बोलकर गए पति विपुल, अधूरा रह गया वादा!
ADVERTISEMENT