Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल "ऑपरेशन महादेव" के तहत यहां सोमवार यानी 28 जुलाई की सुबह सेना ने श्रीनगर के पास दाछीगाम के जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 3 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन आतंकियों का संबंध हाल ही में हुए पहलगाम अटैक से था.
ADVERTISEMENT
यह संयुक्त ऑपरेशन सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने मिलकर चलाया. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सुरक्षाबलों को पहले से इन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर टीम ने दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और कुछ ही देर में तीनों आतंकी ढेर कर दिया गया.
यहीं छिपते थे आतंकी
इस इलाके को पहले से ही आतंकियों का संभावित ठिकाना माना जाता रहा है. दाछीगाम नेशनल पार्क के आसपास के जंगल लंबे समय से आतंकियों की छिपने की जगह रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के अनुसार इन जंगलों में TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) नाम का आतंकी संगठन एक्टिव है, जिसने हाल ही में पहलगाम में सुरक्षाबलों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.
बता दें कि इसी साल के जनवरी महीने में भी इसी क्षेत्र में TRF के एक ठिकाने को तबाह किया गया था, उस ऑपरेशन के दौरान भी सुरक्षाबलों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था.
फिलहाल, इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं ताकि किसी भी तरह की गतिविधि को रोका जा सके. स्थानीय प्रशासन ने वहां रह रहे आम लोगों से अपील की है कि वे ऑपरेशन खत्म होने तक इस इलाके से दूर रहें और शांति बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 'लाडकी बहिन योजना' में बड़ा फर्जीवाड़ा, 26 लाख से ज्यादा लोग अपात्र, 14 हजार पुरुषों ने उठाया लाभ
ADVERTISEMENT