अर्चना केस में बड़ा अपडेट...एक पुलिस कांस्टेबल हिरासत में, कॉल डिटेल्स ने खोले कई राज

अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रहस्यमय तरीके से ट्रेन यात्रा के दौरान लापता हो गई. पढ़ाई में मग्न रहने वाली अर्चना की किसी से क्या दुश्मनी थी, यह अब एक बड़ा सवाल बन गया है.

Archana Tiwari
Archana Tiwari

न्यूज तक

• 03:26 PM • 19 Aug 2025

follow google news

इंदौर से कटनी जाने वाली ट्रेन में गायब हुई अर्चना तिवारी के मामले में पुलिस ने ग्वालियर में एक कांस्टेबल राम सिंह तोमर को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस कांस्टेबल ने उसी दिन इंदौर से ग्वालियर के लिए अर्चना की एक और टिकट बुक की थी. 

Read more!

हालांकि अर्चना ग्वालियर नहीं गई लेकिन इसी दिन ग्वालियर के लिए टिकट बुक करने से पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के लिए कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है. 

ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि अगर अर्चना पहले से ही ग्वालियर जाने का प्लान बना चुकी थी, तो उसने परिवारवालों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. 

राम सिंह तोमर के कॉल डिटेल्स से बड़ा खुलासा

पुलिस ने जब अर्चना का कॉल डिटेल निकलवाया तो पता चला है कि अर्चना और राम सिंह तोमर के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती थी. 

हालांकि पूछताछ में जब राम सिंह तोमर से यही सवाल किया गया तो  उसने माना कि उसकी अर्चना से बातचीत हुई थी लेकिन कोर्ट से जुड़े कुछ मामलों को लेकर, लेकिन कॉल डिटेल्स कुछ और ही कहानी कह रही हैं.

इस मामले में पुलिस को 12 दिनों तक कुछ नहीं मिला था और आचानक आज ये बड़ी लीड हाथ लगी है. पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस गुत्थी से सुलझा लेंगे और सबकी अब इस बात पर टिकी हैं कि अर्चना कब सामने आती है और वो खुद अपनी कहानी दुनिया को कब सुनाती है.
 

    follow google news