BMW ने मारी टाटा पंच को टक्कर, भयानक एक्सीडेंट के बाद ऐसी हो गई स्पोर्ट कार की हालत

राजधानी दिल्ली में एक BMW और टाटा पंच का भयानक एक्सीडेंट हुआ. दिल्ली गेट इलाके में यह हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार में चल रही BMW स्पोर्ट्स कार ने पहले टाटा पंच को जोरदार टक्कर मारी और फिर डिवाइडर से टकरा गई.

BMW
BMW

ललित यादव

• 09:30 AM • 06 Dec 2024

follow google news

राजधानी दिल्ली में एक BMW और टाटा पंच का भयानक एक्सीडेंट हुआ. दिल्ली गेट इलाके में यह हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार में चल रही BMW स्पोर्ट्स कार ने पहले टाटा पंच को जोरदार टक्कर मारी और फिर डिवाइडर से टकरा गई. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया.  हालांकि, BMW कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और टाटा पंच को भी काफी नुकसान पहुंचा है.  

Read more!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा भीषण था कि BMW कार तेज स्पीड में आ रही थी और अचानक टाटा पंच से भिड़ गई. जिसके बाद कार ने संतुलन खो दिया और कई फीट तक BMW घिसटती चली गई. हालांकि ड्राइवर को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं. सबसे राहत की बात यह रही कि कोई पैदल यात्री इस हादसे की चपेट में नहीं आया.  

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा और गंभीर हो सकता था, क्योंकि यह इलाका बहुत व्यस्त रहता है. आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया गया ताकि यातायात सामान्य हो सके. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

    follow google news