पहलगाम में अमित शाह के दौरे के बाद आई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख और सलमान खान की प्रतिक्रिया..क्या बोले?

Bollywood Reaction on Pahalgam Attack पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 26 लोगों की मौत से गमगीन माहौल में बॉलीवुड सितारे भी भावुक हो उठे. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने हमले की निंदा की और दुख जताया.

NewsTak

News Tak Desk

23 Apr 2025 (अपडेटेड: 23 Apr 2025, 04:26 PM)

follow google news

Bollywood on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना में  26 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में, इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज का रिएक्शन सामने आया है. इस दौरान एक्स पर कई अक्षय कुमार, संजय दत्त,  अनुपम खेर, अजय देवगन, अनुपम खेर आदि ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

Read more!

अक्षय कुमार ने जताया दुख

अक्षय ने लिखा कि  "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया. बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं."

संजय दत्त का भी फूटा गुस्सा

वहीं संजय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिख, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला. इसे माफ नहीं किया जा सकता. इन आतंकवादियों को ये जानना जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें इसका करारा जवाब देना होगा. मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों की सही सजा दी जाए."

अनुपम खेर रो पड़े

अनुपम खेर इस घटना पर दुख जताते हुए रो पड़े. उन्होंने भावुक होकर कहा "गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं!" इसके साथ ही वीडियो में कहा, "आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख तो है ही, लेकिन गुस्सा और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है."

आगे अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, "मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है, कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में. और ‘कश्मीर फाइल्स’ तो बस उसी दर्द की एक हल्की सी झलक थी, जिसे बहुत लोगों ने 'प्रोपेगेंडा' कहकर खारिज कर दिया. कभी-कभी शब्द अधूरे और नाकाफी लगते हैं, जैसे वो आपके दिल में जो चल रहा है, उसे पूरी तरह बयान ही नहीं कर सकते."

अजय देवगन की प्रतिक्रिया

अजय देवगन ने भी इस घटना पर दुख जताया और लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई. जो लोग इसका शिकार हुए और उनके परिवार, वे सब बेगुनाह थे. जो कुछ भी हुआ, वो दिल तोड़ देने वाला और पूरी तरह से अमानवीय है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."

सोनू सूद की निंदा

सोनू सूद ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसे एक कायराना हरकत बताया है. सोनू ने लिखा, "पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर आतंकियों के कायराना हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस सभ्य समाज में आतंकियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. ये बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने करीबियों को इस हमले में खो दिया है. जो घायल हैं, मैं उन सभी के जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं. ओम साईं राम."

शाहरुख खान का रिएक्शन 

शाहरुख खान ने इस हमले को लेकर कहा, "हम मरने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.देखिए उनका यह पोस्ट.

पृथ्वी की जन्नत अब नर्क बन रही है- सलमान 

बॉलीबुड के सुपर स्टार सलमान खान ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखे "कश्मीर, जो धरती पर जन्नत था, अब नर्क बनता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, और मेरा दिल उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने अपनों को खोया है.एक भी निर्दोष की हत्या करना, पूरी कायनात की हत्या के बराबर है."

इनपुट: रोहन रावत (इंटर्न)

ये भी पढ़िए: कलमा नहीं पढ़ा तो मार दी गोली!...पति की मौत देख...पत्नी ने कहा- मुझे भी मार दो, फिर जो हुआ

    follow google newsfollow whatsapp