जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने गलती से बॉर्डर पार गए बीएसएफ जवान को हिरासत में ले लिया है. बीएसएफ सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर में किसान की गार्डिंग में लगे बीएसएफ का जवान IB (इंटरनेशनल बॉर्डर) से आगे निकल गया. पाक रेंजर्स ने BSF के जवान को पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
BSF और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है. जवान को जल्द लाने का प्रयास जारी है. घटना कल दोपहर की बताई जा रही है. पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच में फ्लैग मीटिंग चल रही है अभी तक जवान को नहीं छोड़ा गया है.
पाकिस्तान ने ऐसे दिया जवाब
इधर, पहलगाम आतंकी हमले में 28 बेकसूर लोगों की मौत के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रोकने और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटाने समेत कई कड़े फैसले लिए हैं. इससे पाकिस्तान बिलबिला गया है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक अहम सुरक्षा बैठक (NSC) बुलाई. इस हाईलेवल मीटिंग में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, महत्वपूर्ण मंत्री, शीर्ष सिविल और सैन्य अधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: पहलगाम में जब पापा को मारी गोली... आतंकियों की हर एक बात बता गया ये छोटा बच्चा नक्श
पानी रोकने को पाकिस्तान मानेगा युद्ध की कार्रवाई
पाकिस्तानी मीडिया ने शहबाज सरकार के हवाले से कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोकने या उसकी दिशा बदलने की कोशिश की, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत की स्वामित्व और संचालन वाली सभी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों सहित अल्पसंख्यकों का दमन बढ़ा है. साथ ही वक्फ कानून के जरिए मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर धकेलने का आरोप भी लगाया. एनएससी ने आरोप लगाया कि भारत इस तरह की दुखद घटनाओं का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है.
ADVERTISEMENT