मुंबई में बेटी के पहले जन्मदिन का केक काटते ही बिल्डिंग ढही, 15 की मौतें, रेस्क्यू जारी

मुंबई के विरार (पूर्व) में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां विजय नगर इलाके में रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Virar building collapse
Virar building collapse

NewsTak

28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 08:55 AM)

follow google news

मुंबई के विरार में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां विजय नगर इलाके में रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद मलबा हटाने का काम जारी है.

Read more!

जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं

यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोकल जॉयल परिवार अपनी एक साल की बेटी उत्कर्षा का जन्मदिन मना रहा था. बेटी के पहले जन्मदिन का केक काटने के पांच मिनट बाद ही इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया.

जिसमें परिवार के कई लोग दब गए. मासूम उत्कर्षा और उनकी मां आरोही की मौके पर ही मौत हो गई. पिता ओंकार जॉयल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.  

स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी  

बिल्डिंग गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने ही बचाव अभियान शुरू कर दिया. रेस्क्यू टीम के आने से पहले स्थानीय लोगों ने सात लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला. घायलों को विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.  

मौके पर राहत कार्य टीमें जुटीं  

फिलहाल SDRF की दो यूनिट, वसई-विरार महानगरपालिका की टीमें और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. मशीनों की मदद से मलवा हटाने का काम जारी है. बचावकर्मी लगातार दबे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं. 

अवैध निर्माण पर उठे सवाल  

वसई-विरार शहर में अवैध और अनाधिकृत निर्माणों का यह कोई पहला मामला नहीं है. 15 दिन पहले भी एक अवैध इमारत में कांच का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की जान चली गई थी. लगातार हो रहे ऐसे हादसों के बाद भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.  

बिल्डर और जमीन मालिक पर FIR  

इस हादसे के बाद विरार पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने और जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. केस महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम की धाराओं 52, 53, 54 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.  
 

    follow google news