छत्तीसगढ़: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला

बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को ठेकेदार सुरेश के भाई रितेश ने पत्रकार मुकेश को अपनी प्रॉपर्टी पर बुलाया. तब टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही मुकेश चले गए थे.

NewsTak

तस्वीर: मुकेश चंद्राकर के फेसबुक से.

बृजेश उपाध्याय

03 Jan 2025 (अपडेटेड: 13 Mar 2025, 03:57 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को जिले के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक में मिला है. मुकेश 1 जनवरी से ही लापता थे. पहले परिजनों की उनकी खोजबीन की. जब नहीं मिले तब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मुकेश की तलाश में सुरेश चंद्राकर के घर पहुंची जहां जांच के दौरान सेप्टिक टैंक में फूला हुआ शव मिला. कपड़ों से मुकेश की पहचान की जा सकी. 

Read more!

मुकेश बीजापुर में एनडीटीवी के स्ट्रिंगर के रूप में काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मुकेश ने बस्तर में सड़क निर्माण के लिए 120 करोड़ का ठेका पाने वाले एक ठेकेदार के खिलाफ बड़ी स्टोरी की थी.  इससे पहले जब मुकेश यूट्यूबर थे तब उन्होंने सुरेश चंद्राकर के खिलाफ भी एक खबर की थी. इसपर एक्शन लेते हुए सरकार ने सुरेश के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए थे. 

बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को ठेकेदार सुरेश के भाई रितेश ने पत्रकार मुकेश को अपनी प्रॉपर्टी पर बुलाया. तब टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही मुकेश चले गए थे. उसके बाद से उनका फोन बंद आने लगा. फिर मुकेश का कोई पता नहीं चल पाया. 3 जनवरी को मुकेश का शव सुरेश के सेप्टिक टैंक में मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. 

ध्यान देने वाली बात है कि बस्तर में ठेकेदारों की एक बड़ी लॉबी है. सड़क निर्माण समेत दूसरे कामों में हो रहे घपले का मामला उजागर करने पर पत्रकारों को इनकी तरफ से आए दिन धमकियां भी मिलती रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: 

छत्तीसगढ़: शादीशुदा युवक के गले में फंसा था खड़ा चूजा, सामने आई पिता न बन पाने की ये कहानी
 

    follow google newsfollow whatsapp