चाइना में हाथ बना ATM कार्ड, सेकेंडों में ऐसे हो रहा पेमेंट, वायरल वीडियो में देखिए चौंकाने वाला नजारा

China Palm Payment Method: वायरल वीडियो पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में चीन के जुझोऊ शहर की एक लोकल किराने की दुकान में 'पाम पेमेंट सिस्टम' के जरिए पेमेंट करते हुए दिखाया है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 03:35 PM • 23 Oct 2024

follow google news

China Palm Payment Method: चीन की टेक्नोलॉजी की दुनिया कायल है. यहां के इनोवेटर्स ऐसी-ऐसी तकनीकें बना देते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. टेक्नोलॉजी में चीन को अब नंबर वन माना जाता है. हाल के सालों में चीन ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और पेमेंट सिस्टम के जरिए दुनिया को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर अक्सर चीन की इनोवेटिव तकनीकों की वीडियोज देखने को मिलती हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखकर ऐसा लगता है चाइना  2050 में जी रहा है.

Read more!

सिर्फ हथेली के जरिये हो रही पेमेंट

वायरल वीडियो पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में चीन के जुझोऊ शहर की एक लोकल किराने की दुकान में 'पाम पेमेंट सिस्टम' के जरिए पेमेंट करते हुए दिखाया है. इसमें एक शख्स अपनी हथेली के जरिए पेमेंट करते हुए नजर आता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. सैफ ने समझाया कि अगर किसी की हथेली रजिस्टर्ड है, तो वह पूरे चीन में बस अपनी हथेली लहराकर पेमेंट कर सकता है. पेमेंट सक्सेस होने के बाद दोस्तों में से कुछ को इस तकनीक पर यकीन नहीं हुआ, जबकि कुछ ने इसे देखकर तालियां बजाई. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "चीन 2050 में जी रहा है."

वायरल वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किये हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये तो फ्यूचर है, यकीन नहीं हो रहा कि आज ये देख रहे हैं!" किसी ने कहा, "चीन हमेशा तकनीक में एक कदम आगे रहता है - क्या शानदार सिस्टम है!" वहीं, कई यूजर्स ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि अगर यह तकनीक पूरी दुनिया में फैले, तो लोगों की जिंदगी काफी आसान हो जाएगी.

पहले भी दिखा ऐसा ही नजारा

राणा हमजा सैफ से पहले RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी X पर इसी टेक्नोलॉजी का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में एक महिला ने बीजिंग मेट्रो में अपनी हथेली से पेमेंट का एक्सपीरियंस बताया था. उसने कहा, "चीन में रहते हुए मैं पहले से ही कैशलेस पेमेंट, जैसे क्यूआर कोड और फेस रिकग्निशन तकनीक की आदी हूं, और अब तो मैं बिना कुछ छुए सिर्फ अपनी हथेली से पेमेंट कर सकती हूं."

चीन की इस टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है. हथेली से पेमेंट करने की यह तकनीक न केवल एडवांस्ड है, बल्कि इसे अपनाने से लोगों की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव आएगा. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चीन टेक्नोलॉजी के मामले में वाकई 2050 में जी रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp