RSS के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में CJI गवई की मां को निमंत्रण, अमरावती में होगा कार्यक्रम

आरएसएस (RSS) अपने शताब्दी वर्ष (100 साल) के उपलक्ष्य में देशभर में बड़े आयोजन कर रहा है. 5 अक्टूबर को अमरावती के समारोह में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की मां, डॉ. कमलताई गवई को आमंत्रित किया गया है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 11:06 AM • 28 Sep 2025

follow google news

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने स्थापना के 100वें वर्ष को धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर देशभर में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 5 अक्टूबर को विजयदशमी समारोह का आयोजन होगा, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की मां डॉ. कमलताई गवई को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. 

Read more!

अमरावती में भव्य आयोजन

अमरावती के किरण नगर में श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में होने वाले इस समारोह का आयोजन RSS की अमरावती महानगर इकाई कर रही है. कार्यक्रम में वरिष्ठ RSS नेता जे नंद कुमार मुख्य वक्ता होंगे. डॉ. कमलताई गवई के परिवार के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि उन्हें इस आयोजन के लिए निमंत्रण मिला है. 

नागपुर में पूर्व राष्ट्रपति की मौजूदगी

RSS के शताब्दी वर्ष के मुख्य समारोह की शुरुआत 2 अक्टूबर को नागपुर में होगी. इस दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत विजयदशमी के अवसर पर अपना वार्षिक संबोधन देंगे. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. 

यह दूसरा मौका है जब कोई पूर्व राष्ट्रपति RSS के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन रहे हैं. इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संघ के एक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में हिस्सा लिया था.

RSS की स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम

RSS की स्थापना 1925 में विजयदशमी के दिन डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने की थी. इस साल संघ अपने 100 साल पूरे कर रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर RSS ने देशभर में एक लाख से ज्यादा हिंदू सम्मेलनों और हजारों संगोष्ठियों का आयोजन करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए संघ ने घर-घर संपर्क अभियान शुरू करने का भी फैसला किया है.

    follow google news