मुख्यमंत्री ने 7 बार उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, घर पहुंचे सीट बेल्ट के 6 चालान, फिर ये हुआ!

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सात बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. इसके लिए उन्होंने 2500 रुपए का फाइन भी देना पड़ा है.

challan
challan

NewsTak

• 02:48 PM • 07 Sep 2025

follow google news

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सात बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. इसके लिए उन्होंने 2500 रुपए का फाइन भी देना पड़ा है. ये सभी चालान शहर में लगे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के कैमरों में कैद हुए हैं. 

Read more!

क्या हैं आरोप?

 

 

 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की आधिकारिक कार को छह बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. इन सभी मामलों में वे कार की फ्रंट सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. ये घटनाएं शहर के अलग-अलग मुख्य चौराहों पर लगे ITMS कैमरों में रिकॉर्ड हुईं.

इसके अलावा, जुलाई में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को तय गति सीमा से अधिक गति पर चलाते हुए पाया गया, जिसके लिए भी जुर्माना लगाया गया.

मुख्यमंत्री की हो रही आलोचना!

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की कार के ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी सामने आने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया. सूत्रों के मुताबिक, सभी जुर्माने का भुगतान समय रहते कर दिया गया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया सीएम की आलोचना भी की जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सीएम ही अगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो इससे जनता में गलत संदेश जाएगा. वहीं एक तरफ लोग उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक भी बताते हुए तारीफ कर रहे हैं.

बकाया चालान पर 50% की छूट

हाल ही में, राज्य सरकार ने बाकाया ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए एक विशेष योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत, लंबित जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी. इस पहल से लाखों चालानों का निपटारा हुआ और सरकार ने करोड़ों रुपये का राजस्व मिला.

    follow google news