Cyclone Ditvaah: चक्रवात सेन्यार का असर अभी थमा नहीं है कि एक नया तूफान 'दितवाह' दक्षिण भारत पर कहर बरपा सकता है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र को चक्रवाती तूफान में बदलने की चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तूफान तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भारी नुकसान पहुंचा सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात दितवाह का असर सबसे ज्यादा तटीय इलाकों में दिखेगा. समुद्र में लहरें ऊंची उठ सकती हैं और हवा की रफ्तार बढ़ सकती है. इसी वजह से मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत में होगा असर
दक्षिण भारत के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में गुरुवार से ही बारिश जारी है. तूफान के तटों के पास पहुंचने से पहले ही कई जगह हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो चुकी है.
IMD ने चेतावनी दी है कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 30 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. वहीं पुदुच्चेरी और कराईकल में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र और तमिलनाडु-पुदुच्चेरी तटों से मछुआरे दूर रहें.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
चक्रवात 'दितवाह' के चलते दक्षिण भारत के पांच राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की आशंका है. तूफान के तट से टकराने से पहले ही तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में फुहारें पड़नी शुरू हो गई हैं.
मौसम विभाग ने केरल, माहे, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. कर्नाटक में 29 नवंबर को सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है. तेलंगाना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी है.
30 नवंबर तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु का मौसम खराब रहने की संभावना है. पुदुच्चेरी और कराईकल में भी हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत पर मौसम का असर
इधर दक्षिण भारत में लगातार बारिश का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. कई इलाकों में सुबह का कोहरा और घना हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज! नए विक्षोभ से 28 नवंबर को इन संभागों में होगी बारिश!
ADVERTISEMENT

