BJP Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, मोती नगर विधानसभा सीट से हरीश खुर्राना को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इससे पहले बीजेपी पहली सूची में 29 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. अब तक बीजेपी कुल 70 में 58 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है और 12 उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.
ADVERTISEMENT
इस सूची में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गई है, जिसमें पांच महिला उम्मीदवारों को जगह दी गई है. देखिए किसे कहां से मिला टिकट...
कहां से किसे मिला टिकट
- नरेला से राज करण खत्री,
- तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री,
- मुंडका सीट से गजेन्द्र दलाल,
- किरारी से बजरंग शुक्ला,
- सुल्तानपुर माजरा (एससी) से करम सिंह करमा,
- शकुर बस्ती से करनैल सिंह,
- त्री नगर से तिलक राम गुप्ता
- सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल,
- चांदनी चौक से सतीश जैन,
- मटिया महल से दीप्ति इंदौरा,
- मादीपुर से उर्मीला कैलाश गंगवाल,
- हरि नगर से श्याम शर्मा,
- तिलक नगर से श्वेता सैनी,
- विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह,
- उत्तम नगर से पवन शर्मा
- द्वारका में प्रद्युम्न राजपूत,
- मटियाला में संदीप सहरावत,
- नजफगढ़ में नीलम पहलवान,
- पालम में कुलदीप सोलंकी,
- राजिंदर नगर में उमंग बजाज,
- कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया
- तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी.
पहली सूची में भी जारी किए थे 29 नाम
इससे पहले बीजेपी ने 4 जनवरी को अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इसमें आप और कांग्रेस से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए छह नेताओं को टिकट दिया गया था. नई दिल्ली सीट से आप प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है. वहीं, कालकाजी सीट पर आप की सीएम उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनावी मुकाबले में उतारा गया है.
ADVERTISEMENT