'पहले शरमाई, फिर प्यार से सहलाया..' मेट्रो में लड़की ने किया ऐसा काम, जीत लिया लोगों का दिल, वीडियो वायरल

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कभी बहस, तो कभी रोमांस. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने सभी का दिल छू लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिल्ली मेट्रो का एक बेहद भावुक पल कैद हुआ.

Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video

NewsTak

follow google news

Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कभी बहस, तो कभी रोमांस. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने सभी का दिल छू लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिल्ली मेट्रो का एक बेहद भावुक पल कैद हुआ. वीडियो में एक युवक मेट्रो में बैठे-बैठे झपकी ले रहा था. उसका सिर बार-बार आगे की ओर गिर रहा था. लग रहा था जैसे वो कभी भी लुढ़क जाएगा. तभी पास में खड़ी एक लड़की ने युवक के सिर को अपने हाथों से थाम लिया. उसने न सिर्फ उसे सहारा दिया बल्कि हल्के से सिर सहलाया भी. यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो गया.

Read more!

जब खुली नींद, सामने था मुस्कराता चेहरा

कुछ देर बाद युवक की आंख खुली. उसने सिर उठाकर देखा तो सामने एक लड़की खड़ी थी. शायद उसे खुद भी यकीन नहीं हुआ कि कोई अजनबी इतने प्यार से उसके लिए खड़ा है. लड़की मुस्कराई और युवक थोड़ा संकोच में नजर आया.

सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़

यह वीडियो ट्विटर (अब X) पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. अब तक इस वीडियो को 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और सैकड़ों ने कमेंट कर भावनाएं व्यक्त की हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसा नसीब मेरा क्यों नहीं है”. दूसरे ने लिखा, “भाई किस्मत वाला है.” वहीं कुछ ने वीडियो को स्क्रिप्टेड भी बताया, लेकिन ज़्यादातर लोग इसे दिल को छू लेने वाला लम्हा कह रहे हैं.

क्या है सच्चाई?

वीडियो की सच्चाई क्या है, यह तो स्पष्ट नहीं है. हो सकता है यह प्लान किया गया हो या एक प्यारा इत्तेफाक हो. लेकिन जो भी हो, इस पल ने इंटरनेट की दुनिया में इंसानियत और प्यार की एक झलक ज़रूर दिखाई है.

देखें वीडियो 


 

    follow google news