Digital Condom Camdom: बाजार में एक अनोखा कंडोम लॉन्च हुआ है. इसे "डिजिटल कंडोम" नाम दिया गया है. ये दूसरे कंडोम से काफी अलग है. इसे जर्मनी के सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड बिली बॉय ने लॉन्च किया गया है. बता दें कि ये एक ऐप है, जिसे "Camdom" भी कहा जाता है. यह ऐप लोगों की प्राइवेसी के लिए डिजाइन किया गया है, खासकर प्राइवेट पलों के दौरान. यह ब्लूटूथ का उपयोग करके स्मार्टफोन के कैमरा और माइक्रोफोन को डिसेबल कर देता है. इससे बिना सहमति के वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग को रोका जा सकता है. बिली बॉय का यह नया इनोवेशन लोगों को प्राइवेसी से जुड़ी स्कैम्स से बचाने में मदद करता है.
ADVERTISEMENT
कैसे काम करता है डिजिटल कंडोम?
बिली बॉय के अनुसार, "डिजिटल कंडोम" ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है. यूजर को बस ऐप को ऑन करना होता है और वर्चुअल बटन को स्वाइप करना होता है. इसके बाद फोन का कैमरा और माइक्रोफोन बंद हो जाते हैं. यह फीचर यूजर की प्राइवेसी और सुरक्षा सुनिश्चित करता है. प्राइवेट पलों के दौरान किसी भी तरह की वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए यह ऐप बेहद कारगर है.
अलर्ट और अलार्म की सुविधा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर ऐप ऑन है और कोई पार्टनर कैमरा चालू करके वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करता है, तो यह ऐप तुरंत अलर्ट भेजता है और अलार्म बजाता है. इस ऐप की खासियत यह है कि एक साथ कई डिवाइस पर कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लॉक किया जा सकता है. कंपनी का मानना है कि इस ऐप के जरिए लोग अपने निजी पलों की प्राइवेसी को बेहतर तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं.
30 से ज्यादा देशों में उपलब्ध
बिली बॉय ने बताया कि यह ऐप 30 से ज्यादा देशों में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जल्द ही इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. ऐप के डेवलपर फेलिप अल्मेडा ने कहा कि फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं और हमारा ज्यादातर प्राइवेट डेटा फोन में ही स्टोर होता है. ऐसे में, बिना इजाजत के किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए यह पहला ऐसा ऐप है जो ब्लूटूथ तकनीक के माध्यम से फोन के कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लॉक कर सकता है.
ADVERTISEMENT