House Arrest Reality Show Controversy: रियलिटी शोज में अक्सर कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच जाता है. इन दिनों उल्लू ऐप पर आने वाला शो 'हाउस अरेस्ट' इसी गुस्से का शिकार हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है 'हाउस अरेस्ट' शो?
'हाउस अरेस्ट' उल्लू ऐप पर दिखाया जाने वाला एक रियलिटी शो है. यह ऐप 18+ कंटेंट के लिए जाना जाता है. इस शो को बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. शो का फॉर्मेट बिग बॉस जैसा ही है, लेकिन इसमें एडल्ट कंटेंट दिखाया जा रहा है.
शो को लेकर क्यों हो रहा विवाद
इन दिनों शो के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें चैलेंज के नाम पर फीमेल कंटेस्टेंट्स को अपने अंडरगारमेंट्स उतारते हुए दिखाया जा रहा है. शो में शो के होस्ट एजाज खान भी इंटीमेसी को लेकर बात करते और कंटेस्टेंट्स से वैसे पोज कराने को कहते दिख रहे हैं. इसे देखकर लोग बहुत गुस्से में हैं और शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो में एजाज खान कंटेस्टेंट्स नैना से सेक्स पोजीशन के बारे में पूछते हैं, इस पर नैना कुछ जवाब देती है, जिसपर एजाज ने अन्य एक कंटेस्टेंट्स से कहा कि आप नैना को अन्य पोजीशन के बारे में बताए. जिसके बाद लाइव शो में वह सब हुआ जिस पर यूजर्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
शो का ऐसा है फॉर्मेट
शो में कंटेस्टेंट्स को एक जेल जैसे घर में बंद किया जाता है, जहां उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता. उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाता है, ताकि उनके बीच झगड़े हों. शो में एडल्ट फिल्मों में काम कर चुके कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज हैं, जिनमें गहना वशिष्ठ भी शामिल हैं. गहना 'गंदी बात' जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं और विवादों के चलते जेल भी जा चुकी हैं.
यूजर्स का गुस्सा
यूजर्स इन वीडियो क्लिप्स को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि यह भारतीय संस्कृति को खत्म करने की साजिश है. यूजर्स सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिख रहे हैं कि यह कैसा शो है जहां खुलेआम गंदगी परोसी जा रही है और सरकार से इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि शो के होस्ट एजाज खान 2021 में ड्रग्स केस में जेल जा चुके हैं. उनकी पत्नी भी हाल ही में जेल से रिहा हुई हैं. यूजर्स एजाज खान और उनकी पत्नी पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं.
ADVERTISEMENT