डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को खास अंदाज में दी 75वें जन्मदिन की बधाई, प्रधानमंत्री ने भी दिया ये रिप्लाई!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी. फोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने आज अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मना रहे हैं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 09:34 AM • 17 Sep 2025

follow google news

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की. ट्रंप ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए.  

Read more!

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा, "मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी के साथ शानदार बातचीत हुई. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए उनके समर्थन की सराहना करता हूं."

पीएम मोदी ने जताया आभार  

प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर इस कॉल के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं."

MP में जन्मदिन के मौके पर कई योजनाओं का शुभारंभ  

प्रधानमंत्री मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वह ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण अभियान’ लॉन्च करेंगे, जिसका लक्ष्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करना है. इसके अलावा, ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पौधे भेंट किए जाएंगे.

टेक्सटाइल हब बनेगा मध्य प्रदेश  

पीएम मोदी धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला भी रखेंगे. यह पार्क 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसकी लागत लगभग 2,050 करोड़ रुपये होगी. इस परियोजना का उद्देश्य भारत को टेक्सटाइल हब बनाना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है. अब तक 91 कंपनियों को 1,300 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है और 23,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. यह पार्क ‘5F’ मॉडल (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) पर आधारित होगा, जो टेक्सटाइल की पूरी सप्लाई चेन को एक स्थान पर विकसित करेगा.

आदिवासी क्षेत्रों के लिए खास पहल  

प्रधानमंत्री ‘आदि सेवा पर्व’ का भी उद्घाटन करेंगे, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा. इस दौरान ‘सुमन सखी चैटबॉट’ और सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का लोकार्पण होगा. साथ ही, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की जाएगी.

    follow google news