रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन से हमला, आज होना था PSL का मैच, तबाही का वीडियो आया सामने

Drone attack on Rawalpindi Stadium: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला हुआ है. इस स्टेडियम में आज (8 मई) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना था.

Drone attack on Rawalpindi Stadium

Drone attack on Rawalpindi Stadium

ललित यादव

• 04:32 PM • 08 May 2025

follow google news

Drone attack on Rawalpindi Stadium: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला हुआ है. इस स्टेडियम में आज (8 मई) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं.

Read more!

मैच कराची शिफ्ट, सुरक्षा पर सवाल

रावलपिंडी में हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे सभी मैच अब कराची में आयोजित किए जाएंगे. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया. इस बैठक में पीएसएल की टीमों के मालिक और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल थे. स्टेडियम पर हमला होने से खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

पहले शेड्यूल पर कायम था PCB

इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगा. पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा था कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने की कोई मांग नहीं की है. लीग की प्रत्येक टीम में 5-6 विदेशी खिलाड़ी हैं. लीग के मीडिया मैनेजरों ने कहा था कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और फिलहाल किसी खिलाड़ी ने जाने की बात नहीं की है.

पहलगाम हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर'

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस हमले के जवाब में भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मिसाइल हमले किए थे, जिसमें कई आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

PSL और IPL का एक साथ आयोजन

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन लगभग एक ही समय पर हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, जिसमें डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जो आईपीएल नीलामी में नहीं बिक पाए थे.

 

    follow google newsfollow whatsapp