स्टेज पर डीजे वाले ने बजाया मुबारक हो तुमको... गाना, फफकर रोने लगी दुल्हन, दूल्हे का आया ये रिएक्शन 

Viral Video: शादी के स्टेज पर "मुबारक हो तुमको..." गाना बजते ही दुल्हन फफक कर रोने लगी, भावुक वीडियो हुआ वायरल, देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं और रिएक्शन.

Viral Video, Marriage Viral Video, Viral News, Bride Viral Video, Wedding Viral Video

तस्वीर- वीडियो ग्रैब.

न्यूज तक

16 May 2025 (अपडेटेड: 16 May 2025, 07:45 PM)

follow google news

Viral Video: प्यार में वो जादू है जो दो दिलों को एक कर देता है, और जब ये प्यार शादी के बंधन में बंधता है, तो हर कोई खुशी से झूम उठता है. ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल की लव मैरिज का भावुक पल कैद है. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि उनके दिलों को भी गर्मजोशी से भर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है.

Read more!

वायरल वीडियो की पूरी कहानी

वीडियो में एक खूबसूरत जोड़ा शादी के जोड़े में नजर आता है. दुल्हन अपने दूल्हे का हाथ थामे खड़ी है, और फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें लेने की तैयारी कर रहा है. तभी डीजे अचानक सलमान खान की फिल्म हां मैंने प्यार किया है का मशहूर गाना मुबारक-मुबारक बजा देता है. गाना सुनते ही दुल्हन की आंखें छलक पड़ती हैं, और वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती. फोटोग्राफर उसे संभालने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन अपने दूल्हे से लिपटकर रोने लगती है. यह पल इतना भावुक है कि इसे देखने वालों की आंखें भी नम हो जाती हैं, और चेहरों पर मुस्कान तैरने लगती है.

ये भी पढ़ें: 'उम्र 70 वर्ष..हरकतें अश्लील', डांसर को गोद में बैठाकर मस्ती करते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल हुआ तो बताई गजब बात!

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @gaya_bihar_gaya8414 हैंडल से 9 मई 2025 को शेयर किया गया था. खबर लिखे जाने तक इसे 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और 1 लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा, दो हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट्स के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा, “लव मैरिज की खुशी के आंसू, कितना प्यारा पल है!” दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “डीजे ने ऐसा गाना बजा दिया कि दुल्हन रो पड़ी!” एक अन्य यूजर ने भावुक होकर लिखा, “आपके आंसुओं में हमारी खुशी है. अगर ये लव मैरिज है, तो आप सचमुच भाग्यशाली हैं.” वहीं, एक और कमेंट में लिखा, “पहले लगा कुछ और कहानी है, लेकिन अंत ने दिल जीत लिया.”

यहां देखें वायरल वीडियो:

वायरल वीडियो की सत्यता पर सवाल

हालांकि यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है, लेकिन न्यूज तक इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. यह संभव है कि वीडियो को मनोरंजन के लिए बनाया गया हो. इसे सोशल मीडिया पर मिली लोकप्रियता के आधार पर खबर में शामिल किया गया है.

यह खबर भी पढ़ें: सोलापुर के शिवम को 10वीं बोर्ड में मिला 35% मार्क्स, फिर परिवार ने किया ऐसा कि वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

    follow google newsfollow whatsapp