DV Research BMC Exit Poll 2026: बीएमसी चुनाव में बजेगा NDA का डंका या MVA करेगी खेल? देखिए एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें

BMC Election Exit Poll: बीएमसी चुनाव को लेकर DV Research BMC Exit Poll 2026 सामने आया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभर सकता है और बहुमत के बेहद करीब पहुंचने का अनुमान है. वहीं MVA भी रेस में काफी क्लोज दिखाई दे रही है.

BMC Exit Poll 2026
BMC Exit Poll 2026

न्यूज तक डेस्क

follow google news

महाराष्ट्र में लंबे समय के बाद आज यानी 15 जनवरी को 29 नगर निगमों में चुनाव हुआ. इस सियासी जंग का केंद्र देश की सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) बनी है. बीएमसी पर कब्जे को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और उद्धव–राज ठाकरे के गठबंधन के बीच सीधी और कड़ी टक्कर मानी जा रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी कतारें देखी गई. आपको बता दें कि BMC के 227 सीटों पर 1,700 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए है. चुनाव खत्म होने के बाद अब एक सवाल आ रहा है कि BMC चुनाव कौन जीत रहा है. इसी बीच DV Research ने BMC को लेकर अपना एग्जिट पोल जारी किया है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

Read more!

किस दल को मिलेगी कितनी सीटें?

DV Research BMC Exit Poll के मुताबिक, इस बार बीएमसी में एनडीए सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभर सकता है और बहुमत के बेहद करीब पहुंचने का अनुमान है. वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) को भी मजबूत उपस्थिति मिल सकती है, लेकिन सत्ता की चाबी फिलहाल एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है.

गठबंधन सीटों का अनुमान अनुमानित वोट शेयर
NDA 107-122 41%
MVA 68-83 33%
CONG 18-25 13%
NCP AP  02-04 3%
OTHER 8-15 10%

बीएमसी की सत्ता की लड़ाई क्यों इतनी जरूरी?

बीएमसी केवल एक नगर निगम नहीं, बल्कि करीब 74 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट वाली देश की सबसे ताकतवर स्थानीय संस्था है. सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, झुग्गी पुनर्विकास और मुंबई के बुनियादी ढांचे से जुड़े फैसले इसी निकाय के हाथ में होते हैं. ऐसे में बीएमसी पर कब्जा महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से भी बेहद अहम माना जाता है.

    follow google news