एलन मस्क का इंडियन लव आया सामने, बेटे का नाम भी रखा 'शेखर', कौन हैं उनकी पार्टनर जिसका भारत से कनेक्शन 

एलन मस्क ने पहली बार बताया कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस भारतीय मूल की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके एक बेटे का मिडिल नाम शेखर रखा गया है, जो नोबेल विजेता वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर से प्रेरित है.

Elon Musk
Elon Musk

न्यूज तक डेस्क

follow google news

दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क ने पहली बार अपनी पार्टनर और न्यूरालिंक की वरिष्ठ अधिकारी शिवोन जिलिस के इंडियन कनेक्शन पर खुलकर बात की. मस्क ने खुलासा किया कि उनकी पार्टनर भारतीय मूल की हैं और इसी विरासत को सम्मान देने के लिए उन्होंने अपने एक बेटे का मिडिल नाम शेखर रखा है. यह नाम भारत और अमेरिका दोनों में प्रसिद्ध नोबेल विजेता वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में चुना गया है. चंद्रशेखर को 1983 में भौतिकी (Physics) के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था.

Read more!

शिवोन जिलिस का भारतीय कनेक्शन

निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट बातचीत में मस्क ने बताया कि शिवोन जिलिस भले ही कनाडा में पली-बढ़ी हों, लेकिन उनकी फैमिली की जड़ें भारत से जुड़ी हैं. मस्क ने कहा कि शिवोन को बचपन में गोद ले लिया गया था और उनके जैविक पिता कभी एक विश्वविद्यालय में एक्सचेंज स्टूडेंट रहे थे. हालांकि पूरी कहानी उन्हें नहीं मालूम, लेकिन वह मानते हैं कि शिवोन की विरासत भारतीय पृष्ठभूमि से जुड़ी है.

कौन हैं शिवोन जिलिस?

शिवोन जिलिस टेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. वह 2017 से मस्क की कंपनी न्यूरालिंक से जुड़ी हुई हैं और वर्तमान में ऑपरेशन और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं. कनाडा के ओंटारियो में जन्मीं और पली-बढ़ीं जिलिस ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान वह कॉलेज की आइस हॉकी टीम की गोलकीपर भी थीं.

जिलिस ने IBM और Bloomberg जैसी कंपनियों में काम किया है. 2016 में AI की तरफ उनका रुझान बढ़ा और वह OpenAI से जुड़ीं, जहां वह 2023 में इस्तीफा देने तक बोर्ड की सबसे कम उम्र की सदस्य रहीं. मस्क और जिलिस के दो जुड़वां बेटे (स्ट्राइडर और अजूर), एक बेटी (आर्केडिया) और एक और बेटा (सेल्डन लाइकर्गस) हैं.

भारतीय प्रतिभा की सराहना

इसी बातचीत के दौरान, एलन मस्क ने अमेरिका में भारतीय पेशेवरों के योगदान की खुलकर तारीफ कीय उन्होंने कहा कि भारत से आए टैलेंटेड लोगों से अमेरिका को बहुत फायदा मिला है.

मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सख्त होते वीजा नियमों की वजह से कई भारतीयों के लिए अमेरिका में करियर बनाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.

    follow google news