छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने 20 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें अभी तक 16 से ज्यादा नक्सलियों का शव बरामद हो चुका है. सुरक्षा बलों के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. अभी और नक्सलियों शव मिलने की उम्मीद है. मृतकों में महिला और पुरूष नक्सली दोनों हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है. इसमें कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के गुरु और 1 करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ और ओड़िशा बॉर्डर पर सोमवार को भालू डिग्गी जंगल में पूरे दिन रुक-रुककर मुछभेड़ होती रही. एनकाउंटर मंगलवार को भी जारी रहा. तकरीबन 1000 जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों को चारो ओर से घर रखा है. नक्सलियों के मूवमेंट की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. इस ऑपरेशन में अभी तक एसएलआर रायफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में वैपन बरामद हुए हैं.
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई-30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट इलाके में रवाना हुई थी. सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों को पेड़ों की ओट से धकेलकर पहाड़ी की तरफ जाने पर मजबूर कर दिया है.
भालू डिगी के पहाड़ इस पार छत्तीसगढ़ है और उसपर ओडिशा लगता है. ड्रोन की मदद से नक्सलियों को खुले में पहाड़ों में ढूंढ-ढूंढकर जवान निशाना बना रहे हैं. एक जवान घायल हुआ है जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया है. जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कौन है हिड़मा का गुरु?
छत्तीसगढ़, ओड़िशा और महाराष्ट्र के जंगलों में नक्सलियों गतिविधियों का मास्टर माइंड कुख्यात नक्सली PLGA1 कमांडर हिड़मा को जयराम उर्फ चलपती ने ट्रेनिंग दी थी. सुरक्षा बल के टारगेट पर हिड़मा लंबे समय से है. चलपती पर 1 करोड़ का ईनाम था.
गृहमंत्री शाह ने कहा- अपनी अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद
सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा- 'नक्सलवाद को एक और करारा झटका. नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है.
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के नाक में दम करने वाले 8 DRG जवान शहीद, ऐसे जाल में फंसे ये खास कमांडो!
ADVERTISEMENT