केरल में कब पहुंचेगा मॉनसून, IMD का आया नया अपडेट, भारी बारिश और लू का अलर्ट

Monsoon News: भारत में मॉनसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर मॉनसून केरल में दस्तक दे देगा, जो अपने तय समय से लगभग एक हफ्ते पहले होगा.

NewsTak

न्यूज तक

24 May 2025 (अपडेटेड: 24 May 2025, 10:32 AM)

follow google news

Monsoon News: भारत में मॉनसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर मॉनसून केरल में दस्तक दे देगा, जो अपने तय समय से लगभग एक हफ्ते पहले होगा. राज्य में मॉनसून के आगमन के लिए सभी अनुकूल परिस्थितियां बन चुकी हैं, और पिछले दो दिनों से यहां भारी बारिश भी हो रही है, जिसमें कम दबाव के क्षेत्र और मॉनसून सिस्टम दोनों की भूमिका है.

Read more!

अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय

IMD ने जानकारी दी है कि दक्षिण कोंकण-गोवा के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर बढ़ने और एक डिप्रेशन (अवदाब) में बदलने की संभावना है. इसके बाद इसके और भी तीव्र होने के आसार हैं, हालांकि ऊपरी हवा की दिशा में थोड़ी कमी के कारण इसमें मामूली देरी हो सकती है. IMD को यह भी उम्मीद है कि 27 मई तक पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी खाड़ी (आंध्र प्रदेश-ओडिशा तटों से दूर) पर बना नया 'लो प्रेशर एरिया' भी तीव्र हो जाएगा.

पश्चिमी तट पर भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 6-7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. विशेष रूप से, 24 मई तक कोंकण और गोवा में और 24 मई, 2025 को तटीय कर्नाटक में 'अत्यधिक भारी बारिश' होने की संभावना है.

उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी

एक ओर जहां दक्षिण में मॉनसून दस्तक दे रहा है, वहीं उत्तर भारत के कुछ राज्यों में लू का प्रकोप जारी रहेगा. 24 से 26 मई के दौरान राजस्थान में लू से लेकर तीव्र लू की स्थिति और 24 मई, 2025 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति रहने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी आंधी और तेज बारिश

IMD के मुताबिक, 24 से 28 मई के दौरान केरल और कर्नाटक में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 मई को तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में भी आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश की उम्मीद है.

पूर्वी और मध्य भारत का मौसम

24-26 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 22-25 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. 24 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
 

    follow google newsfollow whatsapp