Rajasthan: राजस्थान में साल 2025 में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के कई अवसर खुलने वाले हैं. भजनलाल सरकार ने इस वर्ष करीब 81,000 पदों पर भर्तियां करने की योजना बनाई है. जनवरी महीने में ही 13,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी है. भजनलाल सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में 47,000 पदों पर भर्तियां पूरी कर दी थीं. इसके अलावा, 15,000 पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी 4 वर्षों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का वादा किया है.
ADVERTISEMENT
भर्ती प्रक्रिया के लिए अपनाया गया नया फॉर्मूला
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है. जनवरी में लगभग 13,500 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी विभाग में कोई पद खाली न रहे. सभी विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही कोई कर्मचारी रिटायर हो, उस पद के लिए तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए.
हर पांचवें दिन आयोजित होंगी परीक्षाएं
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सालभर का कैलेंडर तैयार किया है. इस कैलेंडर के अनुसार, 82 दिनों में 162 परीक्षाओं के 214 प्रश्न-पत्र आयोजित किए जाएंगे. औसतन हर 5वें दिन एक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षाओं में धोखाधड़ी रोकने के लिए सख्त कदम : भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल जैसी समस्याओं को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.
ADVERTISEMENT