Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में चश्मदीद महिला का दावा, कहा- "शायद मुस्लिम नहीं है बोलकर चला दी गोली"

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में चश्मदीद महिला का दावा सामने आया है कि हमलावरों ने धर्म पूछकर गोली मारी. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NewsTak

News Tak Desk

22 Apr 2025 (अपडेटेड: 22 Apr 2025, 10:34 PM)

follow google news

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में मरने वालों की संख्या 26 बताई जा रही है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पर्यटक और स्थानीय नागरिक दोनों शामिल हैं.

Read more!

हमले के बाद एक चश्मदीद महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह दावा करती दिख रही है कि आतंकियों ने पहले धर्म पूछा और फिर गोली चला दी. महिला ने कहा कि जब वह अपने पति के साथ भेलपुरी खरीद रही थी, तभी हमलावर आया और पति को गोली मार दी. 

'शायद उसने कहा मुस्लिम नहीं है, इसलिए मारा'

महिला के अनुसार हमलावर ने कुछ कहा जिससे यह प्रतीत होता है कि उसने पीड़ित को गैर-मुस्लिम समझा और इसलिए हमला किया. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार महिला वीडियो में कहती है, "उसने बोला शायद मुस्लिम नहीं है, और उसने गोली मार दी." इस बयान ने हमले को धार्मिक पहचान से जोड़ने की आशंका को हवा दी है.

हालांकि, यह ज़रूरी है कि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि की जाए. न्यूज़ तक इस वायरल वीडियो में किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है. जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या हमला वाकई धर्म के आधार पर किया गया था या इसके पीछे कोई और वजह थी.

घायल लोगों की पहचान से खुलेगा राज

इस हमले में  कई लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब घायलों की पहचान और उनके बयान के आधार पर यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि हमलावरों का मकसद क्या था. पीड़ितों की धार्मिक और सामाजिक पृष्ठभूमि सामने आने के बाद मामले की तस्वीर और स्पष्ट हो सकती है.

बढ़ी साजिश की आशंका

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारत दौरे पर हैं. इससे पहले भी 2020 में दिल्ली में दंगे उस वक्त हुए थे जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह आतंकी हमला अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकता है?

कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश?

इस घटना को अमरनाथ यात्रा से पहले अंजाम दिया गया है, जिससे यह संदेह और भी गहराता है कि क्या यह हमला कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए किया गया था. कुछ चश्मदीदों के वीडियो में लोग अपने पति और बेटे को बचाने की गुहार लगाते भी दिखे हैं, जो इस हमले की वीभत्सता को दिखाता है.

जांच के बाद ही सामने आएगा सच

फिलहाल जांच एजेंसियां हर पहलू से इस हमले की जांच कर रही हैं. जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी. चश्मदीद महिला के दावे ने भले ही सनसनी फैला दी हो, लेकिन सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी.

यहां देखें वीडियो: 

 

    follow google newsfollow whatsapp