LoC पर रात भर चली गोलीबारी, भारत ने पाकिस्तान को ऐसे दिया करारा जवाब

Firing on LoC: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है. इसी बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की सेना ने बीती रात लगातार फायरिंग की गई. जिसपर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने इस हरकत का तुरंत और माकूल जवाब दिया.

NewsTak

NewsTak

25 Apr 2025 (अपडेटेड: 25 Apr 2025, 11:01 AM)

follow google news

Firing on LoC: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है. इसी बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की सेना ने बीती रात लगातार फायरिंग की गई. जिसपर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने इस हरकत का तुरंत और माकूल जवाब दिया.

Read more!

पाकिस्तानी सेना की ओर से LoC पर कई पोस्ट से गोलीबारी की गई है. इस घटना से भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने छोटे हथियारों से हमला किया था. हमारी सेना ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की अभी और जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल सब सुरक्षित है.

आपको बता दें, भारत ने पहलगाम में हुए अटैक के बाद पाकिस्तान से संबंध सीमित कर दिए है,  22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हाई अलर्ट है. इससे पहले फरवरी में भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में LoC पर भारतीय चौकियों पर हमला किया था, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.

    follow google newsfollow whatsapp