Ishaq Dar Fake Story Expose: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से मात खाने के बाद पाकिस्तान अब झूठे दावे कर रहा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर कई मंत्री अपनी एयरफोर्स की झूठी बहादुरी की कहानियां सुना रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में एक बड़ा झूठ बोला. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के अखबार 'टेलीग्राफ' ने पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) को 'आसमान का बेताज बादशाह' बताया है. डार ने संसद में कहा कि यह बात वे नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया कह रहा है. उन्होंने दावा किया कि टेलीग्राफ ने लिखा है कि PAF आसमान का 'Undisputed King' है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी अखबार ने खोली पोल
लेकिन डार के इस झूठ की पोल किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के ही बड़े अखबार 'डॉन' ने खोल दी. 'डॉन' ने फैक्ट चेक करके बताया कि डार जिस खबर का हवाला दे रहे हैं, वह पूरी तरह से फर्जी है.
दरअसल, डार ने ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ की एक नकली तस्वीर दिखाई थी, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके बनाया गया था. इस नकली पेज को टेलीग्राफ के डिजाइन और अंदाज में ही तैयार किया गया था. लेकिन 'डॉन' ने अपनी जांच में इस नकली पेज में कई गलतियां भी पकड़ीं.
सोशल मीडिया पर भी उड़ी खिल्ली
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने टेलीग्राफ की इस नकली तस्वीर को खूब शेयर किया और पाकिस्तानी नेताओं का मजाक उड़ाया. इशाक डार इस झूठे दावे से यह दिखाना चाहते थे कि पूरी दुनिया पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत मानती है. लेकिन संसद में इस तरह झूठ बोलने के बाद उन्होंने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है. पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी इस मामले पर चुप है. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सरकार ने ऐसे झूठे दावे किए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर का सच
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था. 7-8 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था, जिसके बाद से वह बौखलाया हुआ है और झूठे दावे कर रहा है.
ADVERTISEMENT