'नेशनल क्रश' गिरिजा ओक के वायरल वीडियो की कहानी, बेटे का दुख और इंटीमेट सीन पर चौंकाने वाला बयान!

एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले स्लीवलेस ब्लाउज और नीली साड़ी वाली तस्वीर-वीडियो से 'नेशनल क्रश' बन गई हैं और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. लोग उन्हें इंडिया की मोनिका बेलुची कह रहे हैं. इंटीमेट सीन और 12 साल के बेटे से जुड़े उनके इंटरव्यू भी चर्चा में हैं, जिससे वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.

girija oak
girija oak

कीर्ति राजोरा

follow google news

आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता और अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो अब तक आपने स्लीवलेस ब्लाउज और नीली साड़ी में एक खूबसूरत महिला की तस्वीर या वीडियो जरूर देखी होगी. नाम है गिरिजा ओक गोडबोले और काम है एक्टिंग. इस वक्त सोशल मीडिया पर #Girijaoak ट्रेंड कर रहा है. उन्हें नेशनल क्रश कहा जा रहा है. लोग उन्हें इंडिया की मोनिका बेलुची या सिडनी स्वीनी कह रहे हैं. गिरिजा की इस चर्चा के पीछे कारण उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं, जो बेहद अश्लील हैं. इंटरव्यू में स्कूल कॉलेज का किस्सा बताते हुए फिजिक्स के Waves और Babes में फर्क बताने वाली गिरिजा की ही फिजीक को लेकर तरह-तरह की बाते हो रही हैं. फिल्म के इंटीमेट सीन फिल्माने पर जो गिरिजा ने एक और इंटरव्यू में बताया वो हैरान कर देने वाला था. इन्हीं सब बातों के बीच गिरिजा इटंरनेट सेंसेशन बन गईं और इसलिए बनी हैं हमारे शो की खास और चर्चित चेहरा. क्या है गिरिजा की साड़ी वाले वीडियो की कहानी, कैसे 12 साल के बेटे का जिक्र जताया दुख, 15 साल की उम्र से करियर शुरू करने वाली गिरिजा हैं बड़े एक्टर की पत्नी, क्या है उनकी कुछ जर्नी और कुछ अनजानी कहानी...

Read more!

12 साल के बेटे का ज्रिक

गिरिजा ओक मराठी फिल्मों से निकलकर बॉलीवुड में भी अपना जादू दिखा चुकी हैं और इस वक्त तो उनकी खूबसूरती, एलेगेंस और कॉन्फिडेंस की चर्चा इस कदर है कि मराठी फैंस तो सालों से उनके काम के फैन हैं ही लेकिन अब हिंदी दर्शक भी उनपर भरपूर प्यार जता रहे हैं. एक्ट्रेस की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर गदर काट रही हैं. उनकी ब्लू साड़ी वाली तस्वीरों को खूब देखा और डाउनलोड किया जा रहा है. लेकिन वो कहते हैं ना इंटरनेट के जमाने में कुछ भी पर्सनल रह नहीं जाता. गिरिजा की इन्हीं तस्वारों को सोशल मीडिया पर मोर्फ्ड करके यानी AI या डीपफेक का इस्तेमाल कर इसे इतना अश्लील बना दिया गया कि गिरिजा दुखी होकर लोगों के सामने आने से खुद को रोक नहीं सकी. दुखी होकर तीन अलग-अलग भाषाओं में वीडियो पोस्ट करते हुए पहले तो लोगों को प्यार देने के लिए धन्यवाद अदा किया और उसके बाद अपना दुख बयां किया कि जब उनका 12 साल का बेटा बड़ा होकर अपनी मां की ऐसी मोर्फ्ड तस्वीरें देखेगा तो उसे कैसा लगेगा.

दरअसल गिरिजा के सबसे ज्यादा चर्चा होने लगी हमारे सहयोगी चैनल लल्लनटॉप के साथ हुए इंटरव्यू के बाद. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ गिरिजा ने शो घर जैसी बात नाम के शो में अपनी आम जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की. यहीं से गिरिजा को सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश कहा जाने लगा. गिरिजा की जो ब्लू साड़ी में तस्वीरें वायरल हैं वो भी इसी शो की हैं, जिसमें वो अपनी लाइफ के एकस्पीरियंस शेयर करती हुई नजर आ रही हैं.

कौन हैं गिरिजा!

27 दिसंबर 1987 को नागपुर में जन्मी गिरीजा ओक बचपन से ही एकदम फिल्मी माहौल में पली-बढ़ीं क्योंकि उनके पापा हैं मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर गिरीश ओक. मां पद्मश्री फटक गृहिणी हैं और गिरीजा कई बार बता चुकी हैं कि उनकी मां ने उनके करियर में कैसे सपोर्ट किया. यानी ऐसा माहौल जिसमें एक्टिंग ऑक्सीजन की तरह चारों तरफ मौजूद थी. गिरीजा ने पढ़ाई में भी कमाल किया. उन्होंने मुंबई के ठाकुर कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री ली. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट भी पढ़ा और फिर एक्टिंग को गंभीरता से अपनाने के लिए थिएटर वर्कशॉप में भी जमकर काम किया.  गिरीजा की शुरुआत बहुत जल्दी हो गई थी. 2002 में 15 साल की उम्र में मराठी फिल्म मणिणी से करियर शुरू किया. तब से इंडस्ट्री में 23 साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने मराठी सिनेमा से डेब्यू किया था, जहां उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से एक खास पहचान बनाई. हालांकि, उन्होंने मराठी के साथ-साथ हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है. 

2023 में शाहरुख खान के साथ दिखींं

उन्होंने मराठी फिल्मों में गुलमोहर, गोश्ता छोटी डोंगरावधी जैसी फिल्मों से नाम कमाया. हिंदी फिल्मों में भी उनका काम दमदार रहा. तारे जमीन पर और शोर इन द सिटी जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी लोगों ने नोटिस की. 2023 में तो वो शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर जवान में भी दिखीं. मराठी टीवी का भी हिस्सा रही हैं, जैसे लज्जा में उनका यादगार किरदार. इसके अलावा वो पॉपुलर टीवी शो CID में भी सपना का किरदार निभा चुकी हैं. वहीं गिरिजा ओक ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे में भी काम किया है. इसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी की भूमिका निभाई है. गिरिजा जल्द ही गुलशन देवैया के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से साथ लोगों के बीच आने वाली हैं. इसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के किस्से को लेकर गिरिजा ने लल्लनटॉप के साथ हुए इंटरव्यू में एक वाक्या भी बताया.

2011 में गिरीजा ने फिल्ममेकर सुहृद गोडबोले से शादी की. दोनों का एक बेटा भी है. कबीर जो गिरीजा की सोशल मीडिया पोस्ट्स में कभी-कभी क्यूट-सी एंट्री मारता रहता है और इन्हीं को लेकर गिरिजा ने अपने बयान में जिक्र किया जहां वो अपनी मोर्फ्ड फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा करती नजर आईं. 

 

    follow google news