गोवा के अरपोरा इलाके में देर रात एक रेस्टोरेंट 'कम-नाइट क्लब' में भीषण आग लग गई. यह क्लब Birch by Romeo Lane के नाम से जाना जाता है. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. आग लगने का कारण किचन में हुआ एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
सेकंडों में फैल गई आग
इस दुखद घटना में कुल 23 लोगों की जान चली गई. इनमें से 20 की मौत दम घुटने से हुई है, जबकि तीन लोग आग में जलकर मारे गए. ज्यादातर मृतक क्लब के कर्मचारी थे. जो किचन और बेसमेंट में काम कर रहे थे. कुछ पर्यटक भी इस हादसे का शिकार बने है.
आग के क्लब में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद कुछ लोग बाहर निकलने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे. लेकिन वहां पहले से धुआं फैल चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बचने की कोशिश में लोग नीचे चले गए, जहां सांस लेना मुश्किल हो गया.
राज्य के लिए बहुत दर्दनाक दिन
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा कर जांच के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया था. मृतकों में क्लब का किचन स्टाफ और कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. उन्होंने इस घटना पर ट्टीट भी किया है.
पीएम मोदी ने भी घटना की जानकारी ली
वहीं, इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, उन्होंनो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा. "गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. गोवा के CM डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है."
सभी क्लबों का होगा सेफ्टी ऑडिट
स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने राज्य के सभी क्लबों और रेस्टोरेंट्स का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की. लोबो ने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों के पास जरूरी अनुमति नहीं होगी, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.
डीजीपी आलोक कुमार ने क्या बताया?
डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि रात 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर भेजी गईं. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
क्या है घटना की वजह?
शुरुआती जांच में पता चला है कि क्लब में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. सिलेंडर ब्लास्ट को आग की मुख्य वजह माना जा रहा है. प्रशासन ने क्लब मैनेजमेंट पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
नाइटलाइफ के लिए मशहूर इलाके में ट्रैजेडी
यह क्लब अरपोरा के लोकप्रिय पार्टी जोन में मौजूद है. यह क्लब पणजी से 25 किलोमीटर दूर है और पिछले साल खुला था.
ADVERTISEMENT

