अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार, गुजरात ATS की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आतंकियों को पकड़ा, जिनका सीमा पार से लिंक मिला है. दिल्ली, नोएडा और गुजरात से गिरफ्तारी, बड़ा आतंकी प्लान फेल.

Al Qaeda terrorists India, Gujarat ATS action, Terrorist arrested in Delhi, Pakistan terror link, India terror alert, गुजरात एटीएस गिरफ्तारी
तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

23 Jul 2025 (अपडेटेड: 23 Jul 2025, 07:36 PM)

follow google news

गुजरात एटीएस की कार्रवाई में अलकायदा के 4 आतंकी पकड़े गए हैं. दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. चारों सोशल मीडिया एप के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट थे. 

Read more!

चारों के सीमा पार (पाकिस्तान) का लिंक भी मिला है. सभी आतंकी करीब 20 से 25 साल के हैं. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें बड़ा टारगेट और बड़ी लोकेशन मिलने वाली थी. इन्हें भारत में हमले करने के लिए लगाया गया था. फिलहाल चारों आतंकियों से पूछताछ जारी है. मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये खबर अभी अपडेट की जारी है. . .

इनपुट: अरविंद ओझा

 

    follow google newsfollow whatsapp