Guntur Crime : 18 तारीख की रात आंध्र प्रदेश के गुंटूर में माधुरी ने अपने घर पर बिरयानी बनाई. पति नागराजु ने आराम से खाना खाया और गहरी नींद में सो गया. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये बिरयानी उसकी जिंदगी का आखिरी खाना साबित होगी. रात हुई तो गोपी नाम का एक शख्स घर पहुंचा और सोए हुए नागराजु की छाती पर बैठ गया तभी माधुरी भी वहां आ गई और उसने अपने ही पति के नाक मुंह पर तकिया दबा दिया. मौत पक्की होते ही गोपी वहां से चला गया. इसके बाद माधुरी पूरी रात पोर्न वीडियो देखती रही. सुबह करीब चार बजे उसने पड़ोसियों को फोन कर हंगामा किया और दावा किया कि उसके पति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. अंतिम संस्कार की तैयारियां भी होने लगी. लेकिन तभी पुलिस की एंट्री हुई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच शुरू होते ही माधुरी के अवैध रिश्ते, सोची-समझी साजिश और हत्या की पूरी कहानी परत-दर-परत सामने आने लगी.
ADVERTISEMENT
अवैध संबंधों के चलते रची गई हत्या की साजिश
दरअसल, ये मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव का है. यहां के लोकम शिवनागराजु की शादी साल 2007 में लक्ष्मी माधुरी से हुई. शिवनागराजु प्याज का बिजनेस करता था. वहीं, माधुरी विजयवाड़ा के एक सिनेमा हॉल में टिकट काउंटर पर काम करती थी. इसी दौरान माधुरी की मुलाकात सत्तेनपल्ली के रहने वाले गोपी से हुई. धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इस बीच माधुरी को अपने पति के बिजनेस को लेकर शर्म आने लगी. ऐसे में उसने पति से ये काम छुड़वा दिया और और पति को काम करने के लिए हैदराबाद भेज दिया. यहां पहले से ही गोपी ट्रैवल का बिजनेस कर रहा था. लेकिन इसके कुछ समय बाद ही नागराजु हैदराबाद से चिलुवुरु लौट आया.
बिरयानी में मिलाई नींद की गोलियां
यहां नागराजु अब घर से ही काम करने लगा. ऐसे में माधुरी और उसका कथित प्रेमी की मुलाकात कम होने लगी. कुल मिलाकर नागराजु दोनों के रिश्ते में रुकावट बनने लगा. ऐसे में माधुरी ने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके के लिए उसने इस महीने यानी जनवरी की 18 तारीख की रात चुनी. इस दिन उसने घर पर बिरयानी बनाई. इसके बाद 20 नींद की गोलियों को पीसकर पाउडर बनाया दिया. फिर इस पाउडर को अपने पति को परोसी गई बिरयानी में मिला दिया. बिरयानी खाने के कुछ समय बाद नागराजु बेहोश होकर गहरी नींद में सो गया. पति जब पूरी तरह बेसुध हो गया तो माधुरी ने अपने प्रेमी गोपी को घर बुला लिया.
हत्या के बाद पूरी रात देखती रही पोर्न
रात करीब 11:30 बजे प्रेमी गोपी घर पहुंचा. इसके बाद दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. गोपी सोए हुए नागराजु की छाती पर बैठ गया जबकि माधुरी ने तकिए से उसका मुंह और नाक दबा दिया. दम घुटने और छाती पर भारी दबाव के कारण नागराजु की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद प्रेमी वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद पति की लाश के पास ही बैठकर माधुरी पूरी रात अपने मोबाइल पर पोर्न देखती रही. सुबह करीब 4 बजे उसने पड़ोसियों को फोन कर नाटक शुरू किया और सबको कहने लगी कि उसके पति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में खुला राज
इस बीच सुबह मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. इस दौरान पड़ोसियों ने शव के कान से खून निकलता देखा तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. एसआई वेंकटारवि ने मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नागराजु की मौत दम घुटने से हुई थी और उसकी छाती की हड्डियां भी टूटी हुई थीं. पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

