TikTok News India: भारत में TikTok के बैन हटने की खबरों से शुक्रवार शाम को अचानक सोशल मीडिया भर गया. इस बीच कुछ लोग TikTok की वेबसाइट भी एक्सेस कर पा रहे हैं. जिसके बाद से अटकलें शुरू हुई कि जल्द ही भारत में TikTok ऐप की भी वापसी होगी.
ADVERTISEMENT
लेकिन भारत सरकार ने शुक्रवार को ऐसे खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, MeitY के सूत्रों ने साफ किया कि TikTok को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. मंत्रालय ने ऐसी खबरों को झूठा और भ्रामक बताया.
TikTok पर क्या बोली सरकार?
मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जून 2020 में TikTok सहित जिन बैन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था वह जारी रहेगा. हालांकि, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे TikTok की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं.
दूरसंचार विभाग के अनुसार, इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) TikTok की वेबसाइट को ब्लॉक कर रहे हैं. फिर भी, कुछ यूजर्स के इसे एक्सेस करने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
TikTok के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Aliexpress और ऑनलाइन फैशन रिटेलर SHEIN को लेकर भी चर्चा चल रही है. हालांकि, सरकार ने इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
जून 2020 में क्यों लगा था बैन?
भारत सरकार ने जून 2020 में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. इनमें TikTok, UC Browser, WeChat जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल थे. सरकार का कहना था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं. यह फैसला भारत-चीन सीमा तनाव के बीच लिया गया था.
गलवान घाटी की घटना के बाद लगा था बैन
15-16 जून 2020 की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद सरकार ने डेटा सिक्योरिटी को 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. टेक एक्सपर्ट का मानना था कि TikTok जैसे ऐप्स भारतीय यूजर्स का डेटा, जैसे लोकेशन और फाइल्स, चीन के सर्वरों पर ट्रांसफर कर रहे थे.
ADVERTISEMENT