हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जिला के झंडूता उपमंडल के तहत बल्लू पुल के पास भस्खलन में पहाड़ से पत्थर और बड़ी मात्रा में गाद एक निजी बस पर आ गिरा. इससे बस पूरी तरह से दब गई. हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बड़ती जा रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक 15 लोगों की जान जा चुकी है. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और जेसीबी के जरिए मलबा हटाकर शवों को निकाला जा रहा है. फिलहाल एक बच्चे को बस से सुरक्षित निकाला जा चुका है.
ADVERTISEMENT
बिलासपुर के डीसी राहुल कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि बिलासपुर भूस्खलन की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है. 3 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. बस में 30 यात्री सवार थे, हालांकि सही संख्या ज्ञात नहीं है.
मौके पर हिमाचल पुलिस, SDRF और दूसरी एजेंसियों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ये हादसा मंगलवार शाम 6:40 बजे के करीब हुआ है. बताया जा रहा है कि संतोषी नाम की निजी बस मरोतम-कलौल रूट पपर चलती है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया शोक
प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में निजी बस हादसे पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है....
ADVERTISEMENT