ट्रंप के 50% टैरिफ लगाने से भारत में कितना महंगा होंगे IPhone के दाम?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान कर दिया है. पहला टैरिफ 7 अगस्त से प्रभावी हो गया, जबकि दूसरा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा.

NewsTak

NewsTak

08 Aug 2025 (अपडेटेड: 08 Aug 2025, 01:09 PM)

follow google news

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान कर दिया है. पहला टैरिफ 7 अगस्त से प्रभावी हो गया, जबकि दूसरा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. इस घोषणा के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि इसका भारत में बेचे जाने वाले iPhone की कीमतों पर कितना असर पड़ेगा?

Read more!

इस टैरिफ का असर सीधे-सीधे भारत में बिकने वाले iPhone पर नहीं पड़ेगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बढ़े हुए टैरिफ का असर भारत में बनकर अमेरिका में बेचे जाने वाले सामान पर पड़ेगा हैं. ऐसे में भारत में बने iPhones अमेरिका में जरूर महंगे हो सकते हैं. लेकिन भारत में बिकने वाले iPhones पर इसका सीधा असर होने की संभावना कम है.

एप्पल को मिल सकती है छूट

व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार, एप्पल के कुछ खास प्रोडक्ट्स जैसे कि iPhone, iPad और MacBook को इस नए टैरिफ से छूट मिल सकती है. 

टैरिफ वॉर के बीच एप्पल के सीईओ टिम कुक ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की है. इस मीटिंग में टिम कुक ने अमेरिका में एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग के लिए 100 अरब डॉलर का नया निवेश करने की बात कही है. इसके साथ एपल का अमेरिका में कुल निवेश बढ़कर 600 बिलियन डॉलर हो जाएगा.  रिपोर्ट्स की मानें तो, एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए एक खास टैरिफ फ्रेमवर्क भी बनाया जा सकता है, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

आ रही है iPhone 17 सीरीज

एप्पल जल्द ही अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे मॉडल शामिल हो सकते हैं. हालांकि, एप्पल ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
 

    follow google news