मरीज की मदद करने आया था पति, MRI मशीन ने खींच लिया अंदर, दर्दनाक मौत! छोटी सी चूक बनी जानलेवा

MRI मशीन की ताकतवर चुंबकीय खींच ने गले में भारी मेटल चेन पहने व्यक्ति को अंदर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक छोटी सी लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी ने एक ज़िंदगी छीन ली और परिवार को गहरा सदमा दे गई.

NewsTak

न्यूज तक

• 04:20 PM • 20 Jul 2025

follow google news

अमेरिका के लॉन्ग आईलैंड से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक मामूली सी लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. 61 साल के कीथ मैकएलिस्टर अपनी पत्नी के साथ एक MRI सेंटर गए थे, लेकिन वहां जो हुआ उसने उनके परिवार की जिंदगी बदल दी. घटना इतनी चौंकाने वाली है कि सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए.

Read more!

पत्नी का MRI करवाना बना आखिरी मुलाकात

कीथ अपनी पत्नी एड्रिएन जोन्स-मैकएलिस्टर के साथ MRI सेंटर गए थे. एड्रिएन के घुटने में तकलीफ थी, इसलिए वह स्कैन करवाने आई थीं. स्कैन पूरा होने के बाद उन्होंने टेक्नीशियन से कहा कि उनके पति को अंदर भेज दिया जाए ताकि वह उन्हें उठाने में मदद कर सकें.

गले में भारी चेन और फिर हुआ हादसा

कीथ जैसे ही स्कैनिंग रूम में दाखिल हुए, उनके गले में एक भारी मेटल की चेन थी, जो वो वेट ट्रेनिंग के लिए पहनते थे. वजन करीब 20 पाउंड था, लेकिन शायद उन्हें या वहां मौजूद स्टाफ को इस बात का अंदाजा नहीं था कि MRI मशीन का चुंबकीय बल कितना शक्तिशाली होता है.

कुछ ही सेकंड में मशीन ने कीथ को इतनी तेज खींचा कि ऐसा लगा जैसे किसी ने उन्हें मशीन के अंदर धकेल दिया हो. उनकी पत्नी ने देखा कि वो मदद के लिए आ रहे थे और अगले ही पल मशीन की ताकत के आगे लाचार हो गए.

लगातार हार्ट अटैक, और फिर मौत

हादसे के बाद कीथ गंभीर रूप से घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कई बार दिल का दौरा पड़ा और आखिरकार उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस दर्दनाक घटना के बाद उनके परिवार का गुस्सा और दुख दोनों ही सामने आया.

परिवार ने टेक्नीशियन को ठहराया जिम्मेदार

कीथ की पत्नी और सौतेली बेटी ने MRI सेंटर के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि टेक्नीशियन ने बिना किसी सावधानी के कीथ को अंदर बुला लिया, जबकि उनके गले में भारी चेन साफ नजर आ रही थी. MRI मशीन के आसपास किसी भी मेटल चीज की सख्त मनाही होती है, फिर भी ये लापरवाही कैसे हो गई?

क्या थी सुरक्षा में चूक?

नासाउ काउंटी पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जब कीथ अंदर दाखिल हुए तब MRI मशीन चालू थी. ऐसे में मशीन के चुंबकीय बल ने चेन को खींचा और कीथ की जान चली गई. सवाल यह उठता है कि क्या MRI सेंटर में सुरक्षा नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया?

यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि मेडिकल प्रक्रियाओं में छोटी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. MRI मशीनें बेहद ताकतवर होती हैं, और इनके आसपास कोई भी मेटल चीज रखना खतरनाक हो सकता है। इस मामले ने साबित कर दिया कि एक पल की लापरवाही पूरे परिवार को हमेशा के लिए गम में डुबो सकती है.

ये भी पढ़ें: सोने की कीमतें छू सकती हैं नया रिकॉर्ड, 1 लाख पार हो सकता है गोल्ड! WGC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा!

    follow google newsfollow whatsapp