ट्रेन का टिकट कराने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये रूल, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!

Indian Railway Reservation: दिवाली आ रही है और ट्रेनों में टिकट की मारामारी शुरू हो गई है. जिस भी ट्रेन में टिकट कराने जाओ, वहां वेटिंग बता रहा है, कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप ट्रेन का टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो पहले रेलवे के नए नियमों को जान लेना जरूरी है.

ticket_counter
इंडियन रेलवे ने टिकट काउंटर में भीड़ को कम करने की कोशिश की है.

सुमित पांडेय

18 Oct 2024 (अपडेटेड: 18 Oct 2024, 07:24 PM)

follow google news

Indian Railway Reservation: दिवाली आ रही है और ट्रेनों में टिकट की मारामारी शुरू हो गई है. जिस भी ट्रेन में टिकट कराने जाओ, वहां वेटिंग बता रहा है, कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप ट्रेन का टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो पहले रेलवे के नए नियमों को जान लेना जरूरी है. क्योंकि रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब से आपको 120 दिन की बजाय सिर्फ 60 दिन पहले ही ट्रेन का टिकट बुक करने की अनुमति होगी. यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा, जिससे आपकी टिकट बुकिंग की प्लानिंग में बदलाव आ सकता है.

Read more!

पहले, यात्री 120 दिन पहले तक अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ 60 दिनों की एडवांस बुकिंग का ही विकल्प मिलेगा. रेलवे ने बताया है कि यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगा. हालांकि, 31 अक्टूबर 2024 तक जो भी टिकट बुकिंग हो चुकी है, उन पर यह नया नियम लागू नहीं होगा. यानी अगर आपने 31 अक्टूबर से पहले टिकट बुक किया है, तो आपकी बुकिंग वैध रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

एक नवंबर से हो जाएगा बदलाव

रेलवे के अनुसार, 60 दिनों की अग्रिम बुकिंग की अवधि का पालन यात्रियों को 1 नवंबर 2024 से करना होगा. यात्रा के दिन को छोड़कर, बुकिंग अब इसी नई अवधि के आधार पर की जाएगी. हालांकि, जिन ट्रेनों में पहले से ही कम समय की अग्रिम आरक्षण सीमा लागू है, उन पर इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा. उदाहरण के लिए, गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में पहले से ही कम समय-सीमा के साथ बुकिंग की जाती है, और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी.

इसके अलावा, रेलवे ने विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की अग्रिम बुकिंग की सुविधा में भी कोई बदलाव नहीं किया है. विदेशी पर्यटक अब भी एक साल पहले अपनी टिकट बुक कर सकेंगे.

रेलवे कैंसीलेशन को कम करना उद्देश्य

रेलवे द्वारा किए गए इस बदलाव के पीछे का तर्क अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका उद्देश्य संभावित कैंसीलेशन को कम करना है. अक्सर देखा गया है कि 4 महीने पहले की गई बुकिंग को यात्री रद्द कर देते हैं, जिससे रेलवे को अतिरिक्त कामकाज करना पड़ता है. लेकिन 2 महीने पहले की गई बुकिंग के रद्द होने की संभावना कम होती है, और इस बदलाव से रेलवे को जरूरी आरक्षण के प्रबंधन में भी आसानी होगी.

इसलिए, अगर आप ट्रेन का टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो इस नए नियम को ध्यान में रखते हुए अपनी बुकिंग करें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

    follow google newsfollow whatsapp