पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और PoK कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. अब इसे लेकर अलग अलग नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसे ही एक रिएक्शन यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) का भी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
इमरान मसूद ने कहा है कि
भारतीय सेना को सलाम, हमें इसी तरह के जवाब की उम्मीद थी. लेकिन कितने आतंकी मारे गए और कितना नुकसान हुआ, इसका खुलासा भी हो जाए तो हमारे दिल को तसल्ली हो जाएगी". हमने कई बार कहा है कि हम सरकार के साथ खड़े है मजबूत एक्शन लीजिए और मुंहतोड़ जवाब दीजिए.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार इमरान मसूद ने कहा,
"हमने सरकार से कहा था कि आप एक्शन लीजिए लीपापोती से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना ही चाहिए. अब वो हुआ है, इसलिए सेना को सैल्यूट, जिन्होंने पहलगाम में कत्लेआम मचाया, उन आतंकियों के ठिकाने पर जो हमले हुए उनमें कितने आतंकी मारे गए, इसका भी खुलासा हो जाए तो तसल्ली हो जाए."
मसूद ने ये भी कहा कि
आतंकवाद का समूल नष्ट होने तक हमें रुकना नहीं चाहिए. आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करना चाहिए, ताकि कोई भी यह हिम्मत न कर सके कि हमारे देश में कोई आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाए.
वहीं, उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर नींबू मिर्ची वाले बयान को लेकर कहा,
"कि हमने तो पहले ही कहा था कि नींबू मिर्ची उतार कर हमला करें, जो उन्होंने कर दिया है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं."
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकियों पर बड़ा प्रहार किया है. सेना ने देर रात सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
ये भी पढ़िए: भारत ने पाकिस्तानी सीमा में बिना घुसे कैसे पूरा किया 'ऑपरेशन सिंदूर'? यूं किया 90 आंतकियों का सफाया
ADVERTISEMENT