पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस, सभी सेना प्रमुखों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक. पीएम मोदी बोले- आतंकवाद को देंगे करारा जवाब.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को पहलगाम हमले पर एक उच्चस्तरीय मीटिंग की. इस मीटिंग में एनएसए अजीत डोभाल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान के अलावा जल-थल और वायु सेना प्रमुख मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक उच्चस्तरीय मीटिंग में पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि आतंकवाद को करारा जवाब देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए तरीका, लक्ष्य और समय सेना ही तय करे. उन्होंने कहा कि सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है. इधर से बैठक के बाद पीएम मोदी से मिलने गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने RSS प्रमुख भी पहुंच चुके हैं.
खबर अपडेट की जा रही है....
ADVERTISEMENT