India Today कॉन्क्लेव 25-26 सितंबर को मुंबई में, जुट रहे राजनीति, व्यापार, विज्ञान और सिनेमा के बड़े दिग्गज, देखें पूरी डिटेल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 का मुंबई संस्करण 25-26 सितंबर को The St. Regis होटल में होगा. राजनीति, व्यापार, विज्ञान, सिनेमा और खेल जगत के बड़े दिग्गज एक मंच पर जुटेंगे. यहां जानें पूरी डिटेल.

India Today Conclave 2025, Mumbai Conclave 2025, India Today event September
तस्वीर: इंडिया टुडे.

न्यूज तक डेस्क

• 07:37 PM • 23 Sep 2025

follow google news

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के सालाना संस्करण का आगाज सितंबर में हो रहा है. दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन 25-26 सितंबर को मुंबई के होटल The St. Regis में होने जा रहा है. साल 2002 में अपनी स्थापना के बाद से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव राजनीति, बिजनेस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सिनेमा, खेल, कला जगत के दूरदर्शी और परिवर्तनकारी लोगों की चर्चा का शानदार मंच बन चुका है. 

Read more!

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव भारत का पहला और इकलौता ऐसा इंटेलिजेंस एक्सचेंज है, जहां हर वर्ग के हितधारक एक साथ आकर सकारात्मक बदलाव का एजेंडा तैयार करते हैं. यहां तथ्यों की गहराई से पड़ताल होती है, समझदार और प्रभावी आवाजों को मंच मिलता है. यह केवल एक कॉन्फ्रेंस नहीं, बल्कि एक लीडरशिप प्लेटफॉर्म है, जहां दुनिया के सबसे तेज़-तर्रार दिमाग एक साथ बैठकर विश्लेषण करते हैं, बहस करते हैं, प्रेरित करते हैं, मनोरंजन करते हैं...और सबसे अहम- समाधान सुझाते हैं. 

पिछले दो दशकों से अधिक समय से, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव एक ग्लोबल डायग्नॉस्टिक सेंटर की तरह रहा है, जो दुनिया की नब्ज को पहचानता है. बिखरी घटनाओं को समझता है और आने वाले समय के बड़े रुझानों की सटीक भविष्यवाणी करता है. 

विशिष्ट वक्ता

देवेंद्र फडणवीसदेवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत, पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक, पीएमओ; डॉ. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश. 

    follow google news