Indigo Flight Viral Video: इंडिगो की फ्लाइट में पिट रहे शख्स को लेकर अब उसके परिवार ने हैरान करने वाला दावा किया है. दरअसल, मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में एक यात्री की पिटाई का वीडियो साेशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस बीच इस मामले में पीड़ित शख्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वीडियो में पिटने वाला शख्स एयरपोर्ट से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पीड़ित की पहचान हुसैन अहमद के रूप में हुई है. वो असम के कछार जिले के कटिगोरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि हुसैन अहमद काम के सिलसिले में मुंबई में थे. लेकिन इस दौरान जब विमान हवा में था तो उन्हें कुछ परेशानी होने लगी. फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू हुसैन अहमद को समझा ही रहा थी कि इस बीच एक यात्री ने पीड़ित हुसैन के गाल पर थप्पड़ मार दिया था.
परिवार का दावा, हुसैन एयरपोर्ट से लापता
वहीं, अब बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से हुसैन अहमद कोलकाता हवाई एयरपोर्ट से लापता हैं. उसके परिवार के सदस्यों का कहना कि हुसैन मुंबई से कोलकाता आए थे और कोलकाता से शिलांग पहुंचने वाले थे. ऐसे में हुसैन के परिवार के सदस्य उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
लेकिन यहां पहुंचने पर हुसैन नहीं मिले. इसके बाद से पीड़ित का परिवार सदमें में है. परिवार के अनुसार, मुंबई से कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने हुसैन अहमद से फोन पर बात की थी. लेकिन इसके बाद से उन्होंने फोन उठान बंद कर दिया.
परिवार ने इंडिगो के अधिकारियों से किया संपर्क
परिवार का दावा है कि इससे परेशान हाेकर उन्होंने इंडिगो के अधिकारियों से संपर्क किया. लेकिन,वहां से कोई जवाब नहीं मिला. अब इस इस मामले में परिवार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से हस्तक्षेप की मांग की है.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता जा रही. इस दौरान एक यात्री को पैनिक अटैक आ गया. ऐसे में वो घबराने लगा. इस बीच एयर होस्टेस उसे संभाल ही रही थीं कि एक अन्य यात्री ने उसे अचानक से थप्पड़ जड़ दिया.दथप्पड़ खाने के बाद वो यात्री जोर-जोर से रोने लगा. इस बीच थप्पड़ मारने वाले से एक दूसरे यात्री ने पूछा- 'आपने मारा क्यों? इस वो बोला कि उसकी वजह से प्रॉब्लम हो रहा है. ऐसे में एक दूसरे यात्री ने कहा कि उसे ऐसे हाथ नहीं उठाना चाहिए था.'
वीडियो पर इंडिगो ने क्या कहा था?
बता दें कि 'द संडे गार्जियन' से बातचीत में इंडिगो के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि थप्पड़ खाने वाले यात्री को घबराहट का दौरा पड़ा गया था. उन्होंने बताया कि फ्लाइट ने सुबह 2:45 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा कि जब फ्लाइट सुबह 5:35 बजे कोलकाता पहुंची तो पीड़ित पर हमला करने वाले यात्री को एयरलाइन की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है. हालांकि, इस बीच एयरलाइन ने ये स्पष्ट नहीं किया कि थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डाला जाएगा या नहीं.
यहां देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें : इंडिगो फ्लाइट में यात्री को आया पैनिक अटैक, दूसरे यात्री ने जड़ दिया थप्पड़, वायरल Video की क्या है पूरी कहानी?
ADVERTISEMENT