इंडिगो फ्लाइट वाले थप्पड़ कांड के बाद पहली बार सामने आया पीड़ित हुसैन अहमद, बताई उस दिन की पूरी कहानी

Indigo Flight Viral Video: इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से असम जा रहे हुसैन मजूमदार को पैनिक अटैक के दौरान एक साथी पैसेंजर ने थप्पड़ मार दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद हुसैन लापता हो गए थे. लेकिन इस बीच अब हुसैन ने मीडिया के सामने आकर पूरी कहानी बताई है. 

Indigo Flight Viral Video
इंडिगो फ्लाइट थप्पड़ कांड के बाद पीड़ित हुसैन का आया बयान

न्यूज तक

• 01:26 PM • 06 Aug 2025

follow google news

Indigo Flight Viral Video: इंडिगो की फ्लाइट में पैनिक अटैक से जूझ रहे यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 1 अगस्त 2025 की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था. वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पिटने वाला शख्स हुसैन अहमद मजूमदार एयरपोर्ट से लापता हो गए थे. हालांकि, इसके बाद अब पीड़ित अपने घर पहुंच चुका है. इस बीच हुसैन ने मीडिया से बात की है जिसमें उन्होंने बताया है कि थप्पड़ वाले कांड के बाद क्या-क्या हुआ था.

Read more!

हुसैन मुंबई के एक होटल में काम करते हैं. लेकिन 1 अगस्त को मुंबई से अपने घर असम जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने मुंबई से सिलचर जा रही इंडिगो 6E-2387 फ्लाइट ली थी. इसका हॉल्ट कोलकाता में था. हुसैन ने बताया कि फ्लाइट में चढ़ने के बाद वो काफी डर गए थे. इसी दौरान उन्हें पैनिक अटैक आने लगे. ऐसे में दो केबिन क्रू मेंबर्स पीड़ित की मदद कर रही थी. इस बीच किनारे की सीट पर बैठे यात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इसका फ्लाइट में मौजूद अधिकतर लोगों से विरोध किया. वहीं, इस बीच किसी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वहीं, आरोपी को कोलकाता में हिरासत में ले लिया गया था और पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया था.

'मेरा शरीर कांप रहा था' : हुसैन

“मैं रात के 2 बजे फ्लाइट में चढ़ा था. मैं डरा हुआ था और मेरा शरीर कांप रहा था, इसलिए मैं एक यात्री के बगल में बैठ गया. मैंने उसका नाम पूछा. उसने अपना नाम हफीजुल रहमान बताया. मैं समझ गया कि वह मुसलमान है और मैंने उसे सलाम किया. इसी दौरान मुझे पैनिक अटैक आया. लेकिन मुझे देखते ही वह अपना आपा खो बैठा और मुझे 3-4 थप्पड़ मार दिए.”

हुसैन बताया कि उन्होंने थप्पड़ मारने वाले शख्स किसी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की थी. हुसैन कहा, 

“केबिन क्रू ने बीच-बचाव की कोशिश की. फ्लाइट में मौजूद लोगों ने आरोपी को इसके लिए डांटा और पूछा कि उसने मुझे थप्पड़ क्यों मारा? केबिन क्रू ने मुझे पानी दिया और मुझे शांत करने की कोशिश की.”

 

 

कोलकाता एयरपोर्ट पर क्या हुआ?

हुसैन ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें और आरोपी हफीजुल रहमान को कोलकाता में उतरने के बाद पुलिस स्टेशन ले जाया गया. यहां उनसे पूछताछ हुई और इसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में उनकी सिलचर जाने वाली फ्लाइट छूट गई.

मजूमदार ने कहा, 

“थप्पड़ लगने की वजह से मेरे सिर में दर्द हो रहा है और मुझे आसानी से उठने में दिक्कत हो रही है.”

यह पढ़ें:  कोलकाता एयरपोर्ट से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ हुसैन अहमद, परिवार ने किया हैरान करने वाला दावा

गयाब होने के बाद कहां मिले हुसैन?

इस बीच जब हुसैन समय पर अपने घर नहीं पहुंचे तो उनका परिवार घबरा गया. उन्हें लगा कि हुसैन के साथ कोई अनहोने हो गई गई है. ऐसे में परिवार ने पुलिस में हुसैन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. हालांकि इसके बाद हुसैन असम के बारपेटा में रेलवे स्टेशन के पास मिल गए.  इस जगह की दूरी सिलचर से 400 किलोमीटर है.

परिवार ने क्या कहा?

वहीं, अब हुसैन के घर पहुंचने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है. हुसैन ने एयरलाइन पर आरोप लगाया कि प्लेन से उतरने के बाद से उन्हें उनकी कोई मदद की और उन्हें अकेला ही छोड़ दिया.इस दौरान उनकी सिलचर जाने वाली फ्लाइट भी छूट गई. हुसैन के परिवार का कहना है कि एयरलाइन ने हुसैन को घर नहीं पहुंचाया. इस वजह से उन्हें हुसैन को घर से बहुत दूर जाकर वापस लाना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  इंडिगो फ्लाइट में मारपीट का शिकार हुसैन अहमद पहुंचा अपने घर

    follow google news