इंडिगो फ्लाइट में मारपीट का शिकार हुसैन अहमद पहुंचा अपने घर, लापता रहने की बताई पूरी कहानी

इंडिगो फ्लाइट में मारपीट का शिकार हुसैन अहमद मजूमदार वीडियो वायरल होने के बाद लापता हो गए थे, लेकिन 800 किमी दूर बारपेटा रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद होकर अपने घर लौट आए हैं. एयरलाइन ने आरोपी यात्री हफीजुल रहमान को प्रतिबंधित कर दिया है.

Indigo Flight
Indigo Flight

न्यूज तक

• 04:26 PM • 03 Aug 2025

follow google news

हाल ही में सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स हुसैन अहमद मजूमदार है. हुसैन वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लापता थे, जिसे लेकर उनके परिवार वाले भी काफी चिंतित थे. लेकिन अब जानकारी आई है कि रविवार यानी 3 अगस्त की सुबह वह अपने घर लौट आया है. 

Read more!

क्या था मामला?

असम का रहने वाला हुसैन मुंबई के एक जिम में काम करता है और शनिवार यानी 2 अगस्त को वह इंडिगो फ्लाइट से अपने घर जा रहा था. वह असम के कछाक जिले के कटिगोराह गांव का रहने वाला है. यात्रा के दौरान हुसैन अहमद मजूमदार को पैनिक अटैक आया और जब एयरलाइन क्रू ने उसकी मदद करने की कोशिश की उसी वक्त साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उन पर हमला कर दिया. 

यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल होने लगा. थप्पड़ मारने वाले सह यात्री रहमान ने अपने इस हरकत को यह कहते हुए सही ठहराया कि मजूमदार दूसरे यात्रियों के लिए समस्याए पैदा कर रहे थे.

बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले हुसैन

वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही अधिकारियों ने हफीजल रहमान को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया था. इस दौरान हुसैन अहमद मजूमदार भी उसी एयरपोर्ट पर मौजूद था, लेकिन सिलचर जाने वाली अपनी अगली फ्लाइट में सवार नहीं हा पाया, जिससे उनके परिवार को चिंता होने लगी. 

काफी देर तक सिलचर हवाई अड्डे पर हुसैन का इंतजार करने के बाद परिवार वालों को लगा कि हुसैन मुंबई ही रुक गया होगा. बाद में पुलिस को पता चला कि हुसैन बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पाए गए हैं. 

फिलहाल हुसैन को सुरक्षित अपने परिवार के पास पहुंचा दिया गया है. परिवारवालों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से वे किसी भी संपर्क में नहीं थे, जिससे उन्हें चिंता होने लगी. 

वहीं दूसरी तरफ इंडिगो ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि हुसैन पर हमला करने वाले यात्री हफीजुल रहमान को एयरलाइन कंपनी ने प्रतिबंधित कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: MP: रईस खान ने हिंदू महिला 'भगवती' को प्यार में फंसाया और फिर कर दी बेरहमी से हत्या

    follow google news