9 सितंबर को लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज की सेल आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो गई है. आज से आप iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air स्टोर से जाकर खरीद सकते है. लेटेस्ट iPhone लेने की होड़ में दिल्ली, मंबई और कई जगहों पर ऐपल स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन लगी है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया जहां ऐपल स्टोर के बाहर खड़े लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई है. हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने इस मामले को संभाला और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
iPhone 17 की होड़ में हुआ दंगल
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो मुंबई के जियो सेंटर स्थित इस ऐपल स्टोर का है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग लेटेस्ट आईफोन खरीदने के लिए पहुंचे है. इसी बीच कुछ लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है पीछे से एक युवक आगे खड़े युवक को थप्पड़ मारता है, और फिर मामला बढ़ता है और वहीं पर भीड़ के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है.
सिक्योरिटी गार्ड्स ने युवकों को किया बाहर
मामला बढ़ता देख वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स पहुंचते है. इस दौरान भी दो लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे है. सिक्योरिटी गार्ड्स स्थिति को संभालने के लिए वहां उपद्रव मचा रहे युवकों को खींच कर बाहर निकालते है और वहां से भगा देते है.
iPhone 17 की चाहत में खड़े लोग
सबसे पहले लेटेस्ट iPhone 17 पाने की चाहत में लोग ऐपल स्टोर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो चुके है. कई जगह पर तो लोग रात से ही लाइन में खड़े है ताकि उन्हें सबसे पहले आई फोन मिल सकें. देश भर के अलग-अलग ऐपल स्टोर पर यहीं स्थिति बताई जा रही है. वैसे तो iPhone 17 ऑनलाइन या दूसरे स्टोर्स पर भी मिलते है, लेकिन सबसे पहले फोन की चाहत लोगों को स्टोर तक खींच लाती है.
कितनी है iPhone 17 सीरीज की कीमत?
ऐपल के लेटेस्ट फोन iPhone 17 सीरीज की बात करें तो iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपए से शुरू है. वहीं iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपए और जबकि 1,49,900 रुपए की शुरुआती कीमत से iPhone 17 Pro Max खरीद सकते है. iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 16 पर 27,000 रुपये की भारी छूट, मिनटों में डिलीवरी
ADVERTISEMENT