रोहतक के आईजी (IG) वाई. पूरन कुमार और पुलिस साइबर सेल के एएसआई (ASI) संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामलों में एक नया मोड़ आ गया है. शराब कारोबारी प्रवीण बंसल से कथित तौर पर ढाई लाख रुपये की मंथली वसूली मांगने के मामले में आईजी पूर्ण कुमार के पीएसओ (PSO) सुशील कुमार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सीसीटीवी 9 जुलाई का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है सीसीटीवी में?
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सुशील कुमार रोहतक के सेक्टर एक स्थित शराब कारोबारी प्रवीण बंसल के दफ्तर में पैसों की कथित डील के लिए जाते दिख रहे हैं. प्रवीण बंसल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सुशील कुमार आईजी वाई. पूरन कुमार के नाम पर उनसे ढाई लाख रुपये मंथली मांग रहे थे.
गिरफ्तारी और सुसाइड की टाइमलाइन
6 अक्टूबर: कारोबारी की शिकायत, ऑडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रोहतक अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था.
7 अक्टूबर: आईजी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने एक 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणियां समेत 15 आईपीएस (IPS) और आईएएस (IAS) अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया था.
इस घटना के बाद रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणियां को उनके पद से हटा दिया गया और तीन दिन बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था.
14 अक्टूबर: एएसआई संदीप कुमार लाठर ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उन्होंने भी सुशील कुमार द्वारा आईजी वाई. पूरन कुमार के नाम पर शराब कारोबारी से ढाई लाख रुपये की मंथली मांगने का जिक्र किया था. संदीप लाठर ने सुसाइड वीडियो और नोट भी छोड़ा था.
अहम सबूत सीसीटीवी
शराब कारोबारी के दफ्तर का सीसीटीवी फुटेज और सुशील कुमार की गिरफ्तारी, दोनों ही मामलों में अहम सबूत माने जा रहे हैं.
फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड नोट/वीडियो और शराब कारोबारी प्रवीण बंसल के वीडियो से भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. जो इस केस के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है.
देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT