ISRO EOS-09 mission:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को शनिवार को एक झटका लगा. उनका PSLV-C61 रॉकेट मिशन पूरा नहीं हो सका. इसरो के प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि लॉन्च के बाद रॉकेट के तीसरे चरण में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से मिशन को बीच में ही रोकना पड़ा.
ADVERTISEMENT
पहले दो चरण रहे ठीक
इसरो के मुखिया ने बताया कि सैटेलाइट को लॉन्च करने के पहले और दूसरे चरण ठीक तरह से काम किए. लेकिन, जब तीसरा चरण शुरू हुआ तो उसमें दिक्कत आ गई. उन्होंने कहा कि अब वैज्ञानिक इस डेटा को ध्यान से देखेंगे कि खराबी कहां आई और मिशन को कैसे पूरा किया जा सकता है.
पृथ्वी पर नजर रखने वाला था सैटेलाइट
इस मिशन में EOS-09 नाम के सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करना था. यह सैटेलाइट EOS-04 का ही नया रूप था. इसका काम पृथ्वी की तस्वीरें लेना था, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सही जानकारी मिल सके.
क्यों खास था EOS-09
EOS-09 सैटेलाइट को इसलिए बनाया गया था ताकि देश की रिमोट सेंसिंग क्षमता और बढ़ सके. इसे खास तौर पर आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों और घुसपैठ जैसी चीजों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया था.
खराबी की होगी जांच
अब इसरो की तकनीकी टीम इस बात की गहराई से जांच करेगी कि रॉकेट में किस जगह पर खराबी आई. साथ ही, यह भी देखा जाएगा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो.
ADVERTISEMENT