'अभी तो 8 घंटे ही हुए हैं...', 50% टैरिफ के बाद ट्रंप की नई चेतावनी, भारत पर सेकेंडरी टैरिफ की धमकी!

30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लागू किया था. इसके बाद 6 अगस्त को एक और 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की गई. 

NewsTak

NewsTak

follow google news

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. रूसी तेल आयात जारी रखने के जवाब में ट्रंप ने यह कदम उठाया है. अब फिर से ट्रंप ने "सेकेंडरी सैंक्शन" टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं. 

Read more!

भारत पर 50% टैरिफ का ऐलान

बता दें 30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लागू किया था. इसके बाद 6 अगस्त को एक और 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की गई. इस तरह भारत पर कुल 50% बेसलाइन टैरिफ लागू होगा. पहला टैरिफ आज यानी 7 अगस्त से प्रभावी हो गया, जबकि दूसरा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. ट्रंप ने इसे "सेकेंडरी टैरिफ" का पहला कदम बताया और कहा कि आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत रूसी तेल खरीदकर युद्ध मशीन को बढ़ावा दे रहा है. अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं, और इंतजार कीजिए, आपको और भी सैंक्शन देखने को मिलेंगे." उन्होंने यह भी संकेत दिया कि चीन जैसे अन्य देश भी उनके निशाने पर हो सकते हैं.

भारत ने कड़ा विरोध जताया

ट्रंप के इस फैसले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने इसे "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, अनुचित और अन्यायपूर्ण" बताया है. भारत का कहना है कि उसकी ऊर्जा जरूरतें 140 करोड़ नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी हैं और यह राष्ट्रीय हितों का मामला है. भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

चीन पर भी सेकेंडरी सैंक्शन की तैयारी

ट्रंप ने अपने बयान में चीन पर भी प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, "हमने भारत के साथ किया. कई अन्य देशों पर भी ये लागू किया. उनमें एक चीन भी हो सकता है." हालांकि, चीन पर लगाए गए टैरिफ पर अभी 90 दिनों की रोक है.

    follow google news