कश्मीर के बारामूला जिले में उरी रोड पर एक जबरदस्त लैंड स्लाइड का वीडियो सामने आया है. लैंड स्लाइड होते ही वहां पर्यटकों और आम लोगों की मौजूद गाड़ियों कर रेला बन गया. लोग कार और टैक्सी से बाहर निकलकर पीछे भागने लगे. आंखों के सामने सड़क को लेस्तो-नाबूत होते हुए देख लोगों की सांसें हलक में अटक गईं.
ADVERTISEMENT
बारामूला में इको पार्क के सामने वाले इलाके के पास भूस्खलन हुआ है. लैंड स्लाइड के चलते ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि यहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था. पहाड़ से चट्टानें और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. वहां अभी भी गंभीर खतरा बना हआ है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

